Advertisment

निवेश के लिए CM मोहन का बेंगलुरु दौरा: 2100वें मेट्रो कोच के उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल, निवेशकों से करेंगे चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) के परिसर का दौरा करेंगे, जहां वे 2100वें मेट्रो कोच के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे और उसके टेस्ट राइड का भी अनुभव करेंगे।

author-image
Vikram Jain
निवेश के लिए CM मोहन का बेंगलुरु दौरा: 2100वें मेट्रो कोच के उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल, निवेशकों से करेंगे चर्चा

हाइलाइट्स

  • सीएम मोहन यादव बेंगलुरु में बीईएमएल प्लांट का करेंगे दौरा
  • 'इन्वेस्ट इन एमपी' सत्र में निवेशकों से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री
  • BEML रायसेन में लगाएगा 1800 करोड़ की मेट्रो कोच फैक्ट्री
Advertisment

Invest in MP Bengaluru: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार 14 मई को बेंगलुरु का दौरा करेंगे। जहां वे भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के प्लांट का दौरा करेंगे। साथ ही सीएम 2100वें मेट्रो कोच के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे, उसके टेस्ट राइड का भी अनुभव करेंगे। इस दौरान 'इनवेस्ट इन एमपी' सत्र में शामिल होकर वे निवेशकों से वन टू वन बातचीत करेंगे। इस दौरे के दौरान बीईएमएल द्वारा मध्य प्रदेश में स्थापित की जा रही इकाई के लिए भूमि आवंटन पत्र भी सौंपे जाएंगे।

निवेशकों से संवाद और ‘इन्वेस्ट इन एमपी’ सेशन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 'इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश' (Invest in MP) विषय पर आयोजित इंटरेक्टिव सेशन को संबोधित करेंगे, सत्र में एमपी की औद्योगिक नीतियों, अधोसंरचना और क्षेत्रवार निवेश अवसरों पर विभागों की ओर प्रस्तुतियां दी जाएंगी। मुख्यमंत्री इस इंटरेक्टिव सेशन को संबोधित करते हुए IT, मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, डिफेंस, पर्यटन और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों के निवेशकों से सीधे संवाद करेंगे। साथ ही, निवेशकों को मध्य प्रदेश में स्थापित होने वाले नए उद्योगों को लेकर जानकारी दी जाएगी।

इंटीग्रेटेड डिजाइन सेंटर का भ्रमण करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बेंगलुरु में बीईएमएल प्लांट का भ्रमण कर मेट्रो कोच लोकार्पण और टेस्ट राइड में सम्मिलित होंगे, इसके बाद वे इंटीग्रेटेड डिजाइन सेंटर का भ्रमण करेंगे और बीईएमएल के भोपाल संयंत्र पर प्रस्तुति देखेंगे, इस अवसर पर बीईएमएल द्वारा एमपी में स्थापित की जा रही इकाई के लिए जमीन आवंटन पत्र सौंपे जाने की औपचारिकता की जाएगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... MP में स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से, दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य, जानें नियम

रायसेन में बीईएमएल लगाएगा 1800 करोड़ की यूनिट

बीईएमएल द्वारा मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज में 1800 करोड़ रुपए के निवेश से रेल और मेट्रो कोच निर्माण यूनिट स्थापित की जाएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी को 200 एकड़ जमीन आवंटित की जा चुकी है। सीएम मोहन यादव कंपनी को इसका आवंटन पत्र सौंपेंगे।

MP में अब थाने में किराएदार की डिटेल देना जरुरी: होटलों और लॉज में ठहरने वालों पर बढ़ेगी सख्ती, CCTV में साफ दिखे चेहरा

Advertisment

publive-image

Mandsaur Collector Orders: मध्य प्रदेश के मंदसौर में जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए अहम कदम उठाया है। मंदसौर में अब होटलों, लॉज, होम स्टे और धर्मशाला में ठहरने वाल लोगों पर सख्ती बढ़ेगी। आदेश है कि होटलों और लॉज में लगे CCTV में आने-जाने वाले लोगों का फेस साफ दिखाई देना चाहिए। साथ ही अब किराएदार की जानकारी पुलिस थाने में जरुरी होगा। कलेक्टर अदिति गर्ग ने होटल संचालकों के लिए नए आदेश जारी किए है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

investment in madhya pradesh CM Mohan Yadav BEML Investment MP BEML Bengaluru Invest in MP Bengaluru Metro Coach Launch CM Mohan Yadav BEML Bengaluru Visit Industrial Policy MP MP Manufacturing Sector MP Economic Development CM Mohan discussion with investors
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें