Advertisment

CM मोहन यादव का पुलिसकर्मियों को तोहफा: 64 जवानों को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, मुख्यमंत्री ने किया वीरता का सम्मान

CM Mohan Yadav Balaghat Visit, MP Police Promotion: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को बालाघाट के लांजी पहुंचे। यहां सीएम मोहन यादव आउट ऑफ टर्न प्रमोशन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान 64 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला।

author-image
Shashank Kumar
CM Mohan Yadav Balaghat Visit

CM Mohan Yadav Balaghat Visit

CM Mohan Yadav Balaghat Visit, MP Police Promotion: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को बालाघाट के लांजी पहुंचे। यहां सीएम मोहन यादव आउट ऑफ टर्न प्रमोशन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान 64 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला। यह विशेष पदोन्नति उन पुलिसकर्मियों को दी जा रही है, जिन्होंने सेवा में उत्कृष्ट योगदान दिया है।

Advertisment

मुख्यमंत्री (CM Mohan Yadav Balaghat Visit) ने सबसे पहले जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत लांजी बावड़ी का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम यादव ने रानी अवंतीबाई स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम ने नक्सलियों के खिलाफ अदम्य साहस दिखाने वाले जवानों को सम्मानित भी किया।

पुलिसकर्मियों को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

सीएम सोमवार दोपहर करीब 3 बजे बालाघाट के रानी अवंतीबाई स्टेडियम में आयोजित क्रम-से-पूर्व पदोन्नति अलंकरण समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को पुलिस बल द्वारा सलामी दी गई। कार्यक्रम में सीएम ने 169.19 करोड़ रुपये की लागत वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।

इस कार्यक्रम (CM Mohan Yadav Balaghat Visit) में खास रहा 19 फरवरी को महिला नक्सलियों के एनकाउंटर में शामिल 64 बहादुर पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन (MP Police Promotion) देना। इनमें हॉकफोर्स के 62, पुलिस बल का एक और 36वीं बटालियन का एक जवान शामिल है। सीएम ने खुद डीजीपी कैलाश मकवाना के साथ मिलकर सभी जवानों को उनके कंधे पर स्टार लगाया और सम्मानित किया।

Advertisment

सीएम और डीजीपी कैलाश मकवाना ने जवानों को किया सम्मानित

[caption id="attachment_815750" align="alignnone" width="1154"]MP Police Promotion जवान को स्टार लगाते हुए सीएम[/caption]

[caption id="attachment_815751" align="alignnone" width="1212"]MP Police Promotion जवान को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन करते हुए सीएम मोहन यादव और डीजीपी कैलाश मकवाना[/caption]

[caption id="attachment_815752" align="alignnone" width="1091"]MP Police Promotion सीएम ने जवान को किया सम्मानित[/caption]

Advertisment

देश के 12 सबसे नक्सल प्रभावित जिलों की श्रेणी से बाहर हुआ बालाघाट

मुख्यमंत्री ने कहा कि बालाघाट को देश के 12 सबसे नक्सल प्रभावित जिलों की श्रेणी से बाहर निकालने का श्रेय हमारे बहादुर पुलिस जवानों को जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी वीरता और समर्पण से सरकार और समाज दोनों गौरवान्वित हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जहां जरूरत होगी, वहां अभियान चलाया जाएगा।

[caption id="attachment_815664" align="alignnone" width="1175"]MP Police Promotion MP Police Promotion[/caption]

CM बोले- नक्सलियों सरेंडर करो या मार दिए जाओगे

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट में पुलिस बल को वीरता के लिए सलाम करते हुए नक्सलियों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अब जो भी निर्दोषों का खून बहाएगा, झूठे लाल सलाम के नाम पर आतंक फैलाएगा, उसके लिए इस धरती पर कोई जगह नहीं बची है। या तो सरेंडर करो या मारे जाओगे। सीएम ने साफ कहा कि समाज अब ऐसे कायरों के खिलाफ खड़ा हो चुका है और सरकार हर जरूरी जगह कार्रवाई करेगी।

Advertisment

सीएम ने बालाघाट को दी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की सौगात

इस दौरान (CM Mohan Yadav Balaghat Visit) मुख्यमंत्री ने बालाघाट में 69.80 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का भी भूमिपूजन किया। उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में अब तक 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज खोले जा चुके हैं, और इस साल 8 नए मेडिकल कॉलेज भी शुरू होने वाले हैं। वर्तमान में मध्यप्रदेश में कुल 50 आयुर्वेदिक कॉलेज संचालित हैं और जल्द ही 11 और कॉलेज खुलने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  सिर्फ Aadhar Card से मिल रहा है इंस्टेंट Loan: जानिए कैसे बिना बैंक गए, घर बैठे मिल रहा ₹2.5 लाख तक का पर्सनल लोन?

विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री ने जिन 169.80 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी, उनमें 86.22 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण और 82.97 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन शामिल रहा। इसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण और अन्य विभागों के अनेक विकास कार्य सम्मिलित हैं।

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, डीजी कैलाश मकवाना, सांसद, विधायक और पूर्व विधायक भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने बालाघाट के लांजी बावड़ी का भी निरीक्षण किया, जो जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तैयार की गई है। गौरतलब है कि बालाघाट में मुख्यमंत्री मोहन यादव का यह छठा दौरा है। इससे पहले वे 21 फरवरी, 29 जून, 5 अगस्त, 3 दिसंबर 2024 और 1 मार्च को भी जिले का दौरा कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:  PM Fasal Bima Yojana: बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से नहीं टूटेगा अब किसानों का हौसला, PM फसल बीमा योजना बनी संकट में सहारा !

madhya pradesh news today MP Police Promotion CM Mohan Yadav Balaghat Visit lanji programme police promotion Madhya Pradesh Police Promotion CM Mohan Yadav News Today Balaghat latest news Hindi CM Mohan Yadav Balaghat Out of turn promotion Madhya Pradesh Balaghat Police promotion Anti Naxal campaign Madhya Pradesh Mohan Yadav Police Honor Valour Honor Program
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें