Mass Marriage in MP: प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव सीहोर के आष्टा में ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। CM ने नवविवाहितों को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीहोर के आष्टा में आयोजित 'सामूहिक विवाह समारोह' में सहभागिता कर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत राशि के चेक सौंपे।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/99hBwMhlAu
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 29, 2024
इस दौरान CM ने जोड़ों को 49,000 रुपये का चेक भी सौंपा। सुबह 9 बजे शुरू हुए इस सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Marriage in MP) में करीब 927 जोड़े शामिल हुए। जिनमें 179 मुस्लिम जोड़े भी शामिल हुए और निकाह किया।
इसी बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव को अपने बीच पाकर विवाह बंधन में बंध रहे दूल्हा-दुल्हन भी काफी खुश नजर आए। कुछ उत्साहित जोड़ों ने CM के साथ सेल्फी भी ली।