हाइलाइट्स
-
सीएम मोहन ने मीसाबंदियों के लिए की बड़ी घोषणा
-
अब स्कूल में पढ़ाया जाएगा आपातकाल संघर्ष
-
CM ने लोकतंत्र सेनानियों की मांगे पूरा करने दिया आश्वासन
MP news: सीएम हाउस में आयोजत मीसाबंदियों के कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की हैं। सीएम ने कहा कि अब आपातकाल का संघर्ष स्कूलों में पढ़ाया जाएगा। मीसाबंदियों को अब एयर एंबुलेंस की सुविधा भी दी जाएगी। प्रदेश में चलने वाली एयर टैक्सी में भी लोकतंत्र सेनानियों को किराए में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। सीएम ने लोकतंत्र सेनानियों की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
स्कूल में पढ़ाया जाएगा आपातकाल संघर्ष
आपातकाल के संघर्ष को अब स्कूल में भी पढ़ाया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और लोकतंत्र सेनानियों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उनकी अंत्येष्टि के लिए 8 हजार की राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाएगा।
MP News: अब स्कूल में पढ़ाया जाएगा आपातकाल संघर्ष, मीसा बंदियों को मिलेंगी ये सुविधाएं और छूट#MPNews #CMMohanYadav
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/dEKwP6qIQP pic.twitter.com/6iVOW3chAp
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 26, 2024
मीसाबंदियों ने सुनाए आपातकाल और जेल जाने के संस्मरण
इस अवसर पर प्रदेश के 750 मीसाबंदी और उनके परिजन कार्यक्रम में मौजूद रहे। सीएम मोहन ने सभी का स्वागत फूल बरसाकर किया। कार्यक्रम में मीसाबंदियों ने सबको आपातकाल और जेल जाने के संस्मरण भी सुनाए।
मीसा बंदियों को मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा
सीएम मोहन यादव ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकतंत्र सेनानियों को अचानक बीमार होने पर इमरजेंसी में (MP news) एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी।
इसके साथ ही प्रदेश में चलने वाली (MP news) एयर टैक्सी के किराए में 25 फीसदी छूट मिलेगी। इसके सात ही सीएम ने लोकतंत्र सेनानियों की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
सर्किट हाउस में रुकने पर मिलेगी 50% छूट
सीएम मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि लोकतंत्र सेनानियों को सर्किट हाउस में रुकने पर 50% की छूट भी मिलेगी। वे सर्किट हाउस में 3 दिन तक रुक सकेंगे।
इसके साथ ही सभी दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों को ताम्र पत्र भी दिए जाएंगे। टोल नाका (MP news) में छूट दी जाएगी और आयुष्मान कार्ड में भी सुविधा दी जाएगी।
परिवार के सदस्यों को उद्योग लगाने में मिलेगी मदद
सीएम ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों के परिवारों के बच्चों को उद्योग और निवेश करने में सहयोग किया जाएगा। इसके लिए जुलाई में प्रदेश के जिलों में प्रवास पर जाने के दौरान लोकतंत्र सेनानियों से मुलाकात करने के लिए अलग समय रखेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: MP Govt Office Time: MP में अब सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे सरकारी ऑफिस, आदेश जारी