Uma Bharti और Digvijaya Singh की तर्ज CM Mohan लगाएंगे जनता दरबार, जानें क्या रहेगा टाइम-टेबल?
नए साल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नई पहल करने वाले हैं.. दरअसल जल्द ही CM हाउस में ‘जनता दरबार’ शुरू होने वाला है.. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और दिग्विजय सिंह भी अपने-अपने कार्यकाल में जनता दरबार लगा चुके हैं… नए साल से भोपाल सीएम हाउस में ‘जनता दरबार’ लगेगा. इसके लिए सीएम सचिवालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं… रिपोर्ट्स की मानें तो 6 जनवरी को सीएम का पहला जनता दरबार लग सकता है. सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक का समय जनता दरबार के लिए आरक्षित रहेगा. इसके जरिए मुख्यमंत्री जनता की समस्याओं को जानेंगे.. इस आयोजन के जरिए पहले लोगों की शिकायतों को जोड़ा जाएगा और उनके आवेदन बनाएंगे जाएंगे. सीएम इन शिकायतों को सुनेंगे और निराकरण के निर्देश देंगे. ऐसे में संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी यहां रहने के निर्देश रहेंगे. वहीं जनता दरबार क्रम शुरू होने के बाद इसमें बदलाव भी हो सकते हैं. सीएम हाउस पर पहुंचने वाले लोगों के लिए भी सभी व्यवस्थाएं रहेगी और उनके कामों पर फोकस किया जाएगा. माना जा रहा है कि जनता दरबार के जरिए सीएम मोहन यादव खुद भी सीधे जनता से फीडबैक लेना चाहते हैं. क्योंकि सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा हो चुका है. आपको बता दें कि दूसरे राज्यों के कई सीएम भी जनता दरबार लगाते हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है.