Advertisment

सीएम मोहन यादव ने MP के 3 गांवों के नाम बदले: जहांगीरपुर अब बना जगदीशपुर, गजनीखेड़ी और मौलाना गांव के भी रखे नए नाम

CM Mohan Village Name Change: सीएम मोहन यादव ने MP के 3 गांवों के नाम बदले: जहांगीरपुर अब बना जगदीशपुर, गजनीखेड़ी और मौलाना गांव के भी रखे नए नाम

author-image
Rohit Sahu
सीएम मोहन यादव ने MP के 3 गांवों के नाम बदले: जहांगीरपुर अब बना जगदीशपुर, गजनीखेड़ी और मौलाना गांव के भी रखे नए नाम

CM Mohan Village Name Change: सीएम मोहन यादव भी यूपी के सीएम की राह पर निकल पड़े हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाम बदलने की परंपरा की शुरुआत की थी। अब इसी राह पर मोहन यादव भी हैं। बड़नगर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा की। अब गजनीखेड़ी का नाम चामुंडा महानगरी, ग्राम मौलाना का नाम विक्रम नगर, और जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर रखा जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बड़नगर स्थित सीएम राइज स्कूल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर रखने की घोषणा की।

Advertisment

इन तीन गांवों के नाम बदले

            पहले             अब

  • गजनीखेड़ी→ चामुंडा महानगरी
  • ग्राम मौलाना→ विक्रम नगर
  • जहांगीरपुर → जगदीशपुर
बड़नगर में सीएम राइज स्कूल का शुभारंभ

मध्य प्रदेश सरकार ने उज्जैन के बड़नगर में नवनिर्मित सीएम राइज स्कूल का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि यह स्कूल अब पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम से जाना जाएगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा को अहम बताते हुए हर वर्ग तक उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, सांसद अनिल फिरोजिया, और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP NEWS : MP के किसानों की आय बढ़ाने CM Mohan ने बना लिया प्लान, कर दिया ये बड़ा ऐलान!

पहले भी बदले थे नाम

जुलाई 2024 में भी मध्य प्रदेश सरकार ने कई गांवों के नाम बदले थे। सरकार ने कुंडम का नाम बदलकर कुंडेश्वर धाम, कूंची का चंदनगढ़, और कुंडिया का कर्णपुर कर दिया था। इन नाम परिवर्तनों की अधिसूचना जारी कर उन्हें आधिकारिक रूप से लागू किया गया था।

यह भी पढ़ें: MP NEWS : MP में खाद-बीज के लिए चलेगा अभियान, समस्याएं जानने प्रदेश के सभी गांव तक पहुंचेगा किसान संघ!

Advertisment
Jahangirpur Jagdishpur Gajnikhedi become Chamunda metropolitan CM Mohan changed names of 3 villages CM Mohan Village Name Change: Announcement of changing the name of Ghazni Khedi to Chamunda Mata Nagari Maulana Vikram Nagar and Jahangirpur to Jagdishpur.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें