हाइलाइट्स
-
छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता की कार से पकड़ाए लाखों रुपए
-
CM ने कहा- चंदे का धंधा तुम्हारा होगा, भगवान का नहीं
-
कांग्रेस की दुर्दशा क्यों हुई ये सब जानते हैं: सीएम मोहन
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान छिंदवाड़ा के बीसापुर में लाखों रुपए के साथ पकड़ाए कांग्रेस नेता को लेकर सीएम मोहन ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, CM ने कहा कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र सबके सामने है। ये चंदे का धंधा तुम्हारा होगा, भगवान का नहीं। कांग्रेस की दुर्दशा क्यों हुई ये सब जानते हैं। कांग्रेस ने जीवनभर राम का विरोध किया, अब कह रहे हैं कि हमने चंदा दिया है। क्या भगवान चंदे के भूखे हैं?
छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता की कार से पकड़ाए लाखों रुपए: CM ने कहा- चंदे का धंधा तुम्हारा होगा, भगवान का नहीं#MPNews #CMMohanYadav #BJP #MPBJP #Congress #MPCongress @DrMohanYadav51 @BJP4MP @INCMP
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/7xP1j41IhI pic.twitter.com/4nncep6Mh4
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 12, 2024
कैलाश विजयवर्गीय ने ये कहा
वहीं गुरूवार को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा में कमल नाथ और कांग्रेस प्रत्याशी (Lok Sabha Chunav 2024) नकुल नाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते कुछ दिनों से छिंदवाड़ा में शराब बांटी जा रही है।
कांग्रेस पर लोकतंत्र नहीं अब पैसा तंत्र हावी हो गया है: विजयवर्गीय
कमल नाथ परिवार के करीबी जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गिरीश साहू 4 लाख 94 हजार नकद बांटते रंगे हाथों पकड़ा गया।
आगे कहा कि कांग्रेस पर लोकतंत्र नहीं अब पैसा तंत्र हावी हो गया है। कांग्रेस लोकतंत्र को नोट तंत्र के माध्यम से खरीदना चाहती है। कांग्रेस सोचती है (Lok Sabha Chunav 2024) अब भी ‘बांटो और राज करो’ चलेगा?
‘भगवान’ को खरीदने वाली कांग्रेस रंगे हाथ पकड़ी गई: कैलाश विजयवर्गीय
कांग्रेस ने पहले देश बांटकर राज किया और अब कांग्रेस छिंदवाड़ा को अपना गढ़ समझकर पैसा बांटकर (Lok Sabha Chunav 2024) राज करना चाहती हैं। मतदाता ‘भगवान’ होता है और ‘भगवान’ को खरीदने वाली कांग्रेस रंगे हाथ पकड़ी गई।
ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Chunav 2024: खजुराहो में वीडी शर्मा की जीत की राह आसान, सपा ने प्रजापति से समर्थन वापस लिया!
राजनीति हुई गर्म
बता दें कि छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता लाखों रुपए के साथ पकड़े जाने के बाद राजनीति गर्म हो गई है। इस पर कई दिग्गजों के बयान सामने आए हैं, इतना ही नहीं सीएम मोहन यादव ने भी इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
ऐसा बताया जा रहा है कि ये पैसे छिंदवाड़ा क्षेत्र में स्थानीय कांग्रेस नेताओं तक पहुंचाने के लिए भेजे गए थे, लेकिन पैसे पहुंचते इससे पहले ही प्रशासनिक अधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया।