Advertisment

World Wetland Day: इंदौर में बोले सीएम मोहन- यहां तालाब अच्छे होते तो उज्जैन का भला अपने आप हो जाता

World Wetland Day: इंदौर में बोले सीएम मोहन- यहां तालाब अच्छे होते तो उज्जैन का भला अपने आप हो जाता, सिरपुर तालाब 300 साल पुराना तालाब है।

author-image
Preetam Manjhi
World Wetland Day: इंदौर में बोले सीएम मोहन- यहां तालाब अच्छे होते तो उज्जैन का भला अपने आप हो जाता

   हाइलाइट्स

  • इंदौर में विश्व वेटलैंड दिवस पर बोले मोहन यादव।
  • कहा- यहां तालाब अच्छे होते तो उज्जैन का भला अपने आप हो जाता।
  • कार्यक्रम में 200 से ज्यादा एक्सपर्ट हुए शामिल।
Advertisment

World Wetland Day: CM मोहन यादव इंदौर में आयोजित 'विश्व वेटलैंड दिवस' के अवसर पर सिरपुर रामसर साइट कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया। कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पर्यावरण एवं वन मंत्री नागर सिंह चौहान, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक मालिनी गौड़ के साथ रामसर सचिवालय की महासचिव डॉ. मुसोन्दा मुम्बा मौजूद रहे।

naidunia_image

कार्यक्रम में देशभर की 80 रामसर साइट्स के प्रतिनिधि सहित 200 से ज्यादा एक्सपर्ट  शामिल हुए।

संबंधित खबर:MP News: अग्निवीर भर्ती की तैयारी करने वालों को मिलेगी फ्री कोचिंग, मुरैना में CM मोहन ने की घोषणा

Advertisment

सीएम ने कहा, कि इंदौर जो करता है, सबसे अलग करता है। हमारी संस्कृति में प्रकृति के लिए श्रध्दा भाव है। हम तो देश को भी माता समान मानते हैं। वसुधा हमारे लिए कुटुम्ब के समान है। सिरपुर तालाब 300 साल पुराना तालाब है, लेकिन बेस्ट वॉटर की वजह से यह आज खराब हो रहा है।

आगे कहा, कि रामसर सिटी की बात सुनकर मुझे आनंद आया। मुझे जानकारी मिली कि सबसे पहले ईरान में सम्मेलन हुआ। उस समय रामसर ईरान का शहर था, और राम से हमारा संबंध आ जाए तो हमें तो वैसे ही आनंद आ जाए। रामसर सिटी का आनंद मिल रहा है।

कहा, कि हमें आत्मीयता का भाव मिला है। चाहे भले ही वो ईरान से मिला हो। अगर इंदौर के तालाब अच्छे होते तो उज्जैन का भला अपने आप हो जाता। क्योंकि शिप्रा यहीं से जाती है। प्रदेश में भी बहुत सारे रामसर हैं, जिनपर हमें ध्यान देने की जरूरत है। मैं उम्मीद करता हूं, कि हमारी चेतना जागरूक होती रहेगी। उम्मीद करता हूं कि आपका ये अलख जलता रहेगा। पूरी सरकार आपके साथ है। इस भावना के आधार पर लगातार काम हम करते रहेंगे।

Advertisment

naidunia_image

   ‘वर्ल्ड वेटलैंड डे’ का थीम

2 फरवरी को वर्ल्ड वेटलैंड डे मनाया जाता है। 1971 में इस दिन ईरान के रामसर शहर के तालाबों को बचाने के लिए अंतराष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे। आज का दिन तालाबों के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस साल की थीम ‘Wetlands and Human Wellbeing’ है। जिसका उद्देश्य तालाबों के संरक्षण और मनुष्यों का कल्याण दोनों परस्पर एक-दूसरे पर निर्भर है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें