Advertisment

MP News: आजमगढ़ पहुंचे CM मोहन, लोकसभा क्लस्टर की लेंगे बैठक, देंगे जीत का मंत्र

MP News: आज UP दौरे पर रहेंगे CM मोहन, लोकसभा क्लस्टर की लेंगे बैठक, देंगे जीत का मंत्र, पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंगों में शामिल होंगे।

author-image
Preetam Manjhi
MP News: आजमगढ़ पहुंचे CM मोहन, लोकसभा क्लस्टर की लेंगे बैठक, देंगे जीत का मंत्र

   हाइलाइट्स

  • सीएम मोहन का यूपी दौरा आज ।
  • 5 लोकसभा सीटों की रणनीति को करेंगे सेट।
  • आजमगढ़ क्लस्टर की लेंगे बैठक।
  • पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंगों में होंगे शामिल।
Advertisment

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आजमगढ़ पहुंच चुके हैं। अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी के गढ़ में BJP ने पहली बार यादव चेहरे को उतारा है। सीएम यादव आजमगढ़ की 5 लोकसभा सीटों की रणनीति को सेट करने के लिए पहुंचे हैं। जहां वे आजमगढ़ क्लस्टर की बैठक लेंगे। क्लस्टर की 5 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में शिरकत करेंगे। आजमगढ़, लालगंज, घोसी, बलिया और सलेमपुर क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंगो में शामिल होंगे।

बैठकों में जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक और लोकसभा प्रबंध समिति के पदाधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, सांसद, विधायक, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायच सदस्य शामिल होंगे।

संबंधित खबर:MP Interim Budget 2024: आज मध्यप्रदेश विधानसभा में अंतरिम बजट पर होगी चर्चा, वादाखिलाफी के विरोध में यूथ कांग्रेस करेगी घेराव

Advertisment

   CM डॉ मोहन यादव का शेड्यूल

सुबह 9:45 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 12:15 बजे जयपुरिया स्कूल, जिला आजमगढ़, मिरिया कांधरपुर ( 3 बैठकों में होंगे शामिल)
शाम 4 बजे आजमगढ़ से स्टेट हैंगर भोपाल आएंगे।
शाम 7 बजे मुख्यमंत्री निवास समत्व में मुलाकात करेंगे।
शाम 7:15 बजे नीति आयोग के सदस्यों के साथ चर्चा और प्रेजेंटेशन।

hindi news Bansal News CM NEWS MP news UP News cm daura cm up daura lok sabha cluster meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें