/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-News-31-2.jpg)
हाइलाइट्स
सीएम मोहन का यूपी दौरा आज ।
5 लोकसभा सीटों की रणनीति को करेंगे सेट।
आजमगढ़ क्लस्टर की लेंगे बैठक।
पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंगों में होंगे शामिल।
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आजमगढ़ पहुंच चुके हैं। अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी के गढ़ में BJP ने पहली बार यादव चेहरे को उतारा है। सीएम यादव आजमगढ़ की 5 लोकसभा सीटों की रणनीति को सेट करने के लिए पहुंचे हैं। जहां वे आजमगढ़ क्लस्टर की बैठक लेंगे। क्लस्टर की 5 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में शिरकत करेंगे। आजमगढ़, लालगंज, घोसी, बलिया और सलेमपुर क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंगो में शामिल होंगे।
बैठकों में जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक और लोकसभा प्रबंध समिति के पदाधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, सांसद, विधायक, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायच सदस्य शामिल होंगे।
CM डॉ मोहन यादव का शेड्यूल
सुबह 9:45 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 12:15 बजे जयपुरिया स्कूल, जिला आजमगढ़, मिरिया कांधरपुर ( 3 बैठकों में होंगे शामिल)
शाम 4 बजे आजमगढ़ से स्टेट हैंगर भोपाल आएंगे।
शाम 7 बजे मुख्यमंत्री निवास समत्व में मुलाकात करेंगे।
शाम 7:15 बजे नीति आयोग के सदस्यों के साथ चर्चा और प्रेजेंटेशन।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें