Advertisment

सीएम मोहन ने 72 सीटर हवाई सेवा का किया शुभारंभ, रीवा से अब सीधी फ्लाइट दिल्ली के लिए

author-image
Bansal news

विंध्यवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है... क्योंकि अब रीवा से सीधा दिल्ली उड़ान भरना हुआ आसान!
मुख्यमंत्री **डॉ. मोहन यादव** ने **72 सीटर हवाई सेवा** का वर्चुअल शुभारंभ किया है। सोमवार को सीएम ने रीवा से दिल्ली के लिए इस फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसके बाद अब रीवा के लोगों को राजधानी पहुंचने के लिए लंबी सड़क या ट्रेन यात्रा की परेशानी नहीं होगी।
ये हवाई सेवा **रीवा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान** मुहैया कराएगी, और जल्द ही **रीवा से इंदौर** के लिए भी इसी तरह की फ्लाइट शुरू होने जा रही है। विंध्य क्षेत्र के लिए यह कनेक्टिविटी का नया अध्याय माना जा रहा है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें