Latest Updates 26 August: 26 अगस्त, मंगलवार को देश, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
बिजली कंपनी के कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम मोहन यादव
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 26 अगस्त को बिजली कंपनी के नवनियुक्त 1060 कर्मचारियों को नियुक्त-पत्र वितरित करेंगे। दोपहर 12 बजे रविन्द्र भवन भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
महू में रण संवाद में आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
इंदौर के महू में आयोजित रण संवाद कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वे सेना के जवानों और अधिकारियों से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य सैनिकों के अनुभव और सुझाव जानना है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यहां सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
यूपी के लखनऊ में रोजगार महाकुंभ 2025
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रोजगार महाकुंभ 2025 26 से 28 अगस्त आयोजित किया जाएगा। इस महाकुंभ में 100 से ज्यादा नेशनल-इंटरनेशनल कंपनियां शामिल होंगी। 50 हजार से ज्यादा नौकरियों के अवसर मिलेंगे। 35 हजार नौकरियां घरेलू और 15 हजार नौकरियां इंटरनेशनल लेवल पर मिलेंगी।
एडमिट कार्ड जारी करेगा कर्मचारी चयन आयोग
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने घोषणा की है कि 26 अगस्त को फेज-13 सिलेक्शन पोस्ट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, समय और परीक्षा केंद्र की पूरी जानकारी दी जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी।