MP Ayodhya Ram Mandir: आज पूरे देश में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धूम है, अयोध्या में आज नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान रामलला विराजेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है।
CM मोहन और शिवराज ने की एक साथ पूजा
इसी मौके पर MP के CM डॉ मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ओरछा पहुंचे। ओरछा पहुंचकर पूर्व सीएम शिवराज ने मंदिर प्रांगण में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की।
इसके बाद CM मोहन और पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा के श्रीराम राजा सरकार की साथ में पूजा की। आज अयोध्या (MP Ayodhya Ram Mandir Live Update) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है, जिससे पूरा मध्यप्रदेश राममय हो गया है। हर तरफ राम ही राम छाए हुए हैं।
संबंधित खबरः Ram Mandir Pran-Pratistha: अयोध्या में आज सुबह रामलला की आंखों से हटेगी पट्टी, जानें आज का पूरा कार्यक्रम
CM ने मानस भवन में की श्रीराम की पूजा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मानस भवन में भी श्रीराम की पूजा की और पूजा से पहले उन्होंने झाड़ू लगाई। पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, कि आज परम सौभाग्य का दिन है।
अयोध्या (MP Ayodhya Ram Mandir Live Update) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। आज मैं भी ओरछा जा रहा हूं। ओरछा में श्री राम राजा के रूप में विराजमान होते हैं। माना जाता है कि राजा राम दिन में ओरछा में राज करते हैं, और रात में अयोध्या में विश्राम करते हैं।
इसके बाद सीएम ने कहा, कि आज पूरा भारत दीपावली मना रहा है। प्रत्येक भारतवंशी के लिए आज का गर्व का दिन है। भारत वासियों देखकर दूसरे लोग भी आज के दिन को महोत्सव के रूप में मना रहे हैं।
संबंधित खबरः Ram Mandir Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा के बाद मेहमानों को दिया जाएगा शुद्ध देशी घी से बना महाप्रसाद
बीजेपी मीडिया सेंटर में CM मोहन यादव हुए हनुमान चालीसा में शामिल
भोपाल बीजेपी मीडिया सेंटर में CM मोहन यादव हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल हुए। सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। सीएम मोहन ने राम मंदिर में झाड़ू भी लगाई थी।
साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा, कि पूरा देश (MP Ayodhya Ram Mandir Live Update) आज आनंद में डूबा है, सब तरफ राम नाम छाया हुआ है। आज सौभाग्य का दिन है। ये सब पीएम मोदी के जी वजह से संभव हुआ है।
ये भी पढ़ेंः