Advertisment

Mahakal Sawari: उज्जैन में महाकाल भगवान निकले प्रजा का हाल जानने, सावन की 5वीं सवारी में सीएम सीएम ने बजाया झांझ-मजीरा

Mahakal Sawari: उज्जैन में महाकाल भगवान निकले प्रजा का हाल जानने, सावन की 5वीं सवारी में सीएम सीएम ने बजाया झांझ-मजीरा

author-image
BP Shrivastava
Mahakal Sawari

Mahakal Sawari

Mahakal Sawari: सावन महीने के 5वें और अंतिम सोमवार को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। इसी दिन उज्जैन में महाकाल भगवान की सावन माह की अंतिम सवारी निकाली गई। आज महाकाल होलकर मुखारविंद स्वरूप में प्रजा का हाल जानने निकले।

Advertisment

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सवारी में शामिल हुए। वे झांझ-मंजीरा बजाते हुए चले। सीएम के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी डमरू बजाते हुए साथ चले। सवारी मंदिर से निकलकर रामघाट पहुंची। यहां पर सीएम ने सवारी का पूजन किया। यहां से सवारी फिर वापस मंदिर पहुंची।

इस बार भगवान महाकाल की 7 सवारी निकाली जानी है। सावन माह की 5वीं सवारी (Mahakal Sawari) सोमवार को निकाली गई। अब भादौ माह में 6वीं सवारी 26 अगस्त और आखिरी शाही सवारी 2 सितंबर को निकलेगी।

publive-image

इस बार यह खास संयोग रहा

इस बार यह खास संयोग रहा कि सावन महीने की शुरुआत सोमवार से हुई और इसका समापन भी रक्षाबंदन के दिन सोमवार को हुआ। उज्जैन में महाकाल मंदिर के अलावा मध्यप्रदेश में खंडवा के ओंकारेश्वर, सीहोर के कुबेरेश्वर धाम, छिंदवाड़ा के पातालेश्वर और ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर में भी भगवान भोले का पूजन-अर्चन किया गया। लाखों भक्त दर्शन के लिए (Mahakal Sawari) पहुंचे।

Advertisment

publive-image

मंदसौर में डिप्टी सीएम देवड़ा ने की तलवारबाजी

एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा सावन के अंतिम सोमवार मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार के साथ भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद निकली शाही सवारी में उन्होंने तलवारबाजी का भी प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें: शिक्षक दिवस पर भोपाल में महाआंदोलन: भर्तियों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे कई संगठन, ये है मांग

CG के सीएम विष्णु देव साय भी उज्जैन पहुंचे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भगवान महाकाल (Mahakal Sawari) के दर्शन के लिए परिवार के साथ उज्जैन पहुंचे। सावन के अंतिम सोमवार के अवसर पर उन्होंने महाकाल का विशेष पूजन-अभिषेक किया।

Advertisment
MP news एमपी न्यूज Baba Mahakal Mohan Yadav ujjain news Mahakaleshwar mahakal ujjain बाबा महाकाल उज्जैन न्यूज़ मोहन यादव mahakal sawari CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव Mahakal ride in Ujjain उज्जैन में निकली महाकाल की सवारी महाकाल उज्जैन महाकालेश्वर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें