Advertisment

CM Mamta Banerjee Dance Video: कलाकारों को नाचता देख खुद को रोक नहीं सकीं, फिर ममता दीदी ऐसे थिरकी, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
CM Mamta Banerjee Dance Video: कलाकारों को नाचता देख खुद को रोक नहीं सकीं, फिर ममता दीदी ऐसे थिरकी, देखें वीडियो

CM Mamta Banerjee Dance Video: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) के बयानों की चर्चा तो हर किसी ने सुनी होगी क्या किसी ने उनका डांस देखा है। हाल ही में दुर्गा पूजा के दौरान आयोजित कार्निवाल में ममता दीदी ने लोक गीतों की धुन पर कलाकारों के साथ जमकर नृत्य किया है।

Advertisment

जानें कैसे किया ममता दीदी ने डांस

आपको बताते चलें कि, बीते दिन शनिवार को दुर्गा पूजा कार्निवल आयोजित किया गया था जिस दौरान कम से कम 90 पूजा समितियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विदेशी दूतावासों, वाणिज्य दूतावासों और यूनेस्को के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे उसी दौरान लोक कलाकारों ने बढ़-चढ़ के प्रस्तुति भी दी है। इस दौरान लोक कलाकारों को नाचता देख सीएम ममता बनर्जी भी खुद को रोक नहीं सकीं और लोक कलाकारों के साथ जमकर नृत्य किया।

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/10/coX2HGOunXbP9bVw.mp4"][/video]

कोलकाता पुलिस ने निर्देश किए जारी

आपको बताते चलें कि, कोलकाता पुलिस ने दिशा-निर्देशों का एक सेट जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि प्रत्येक पूजा समिति केवल तीन झांकियों को सजाएगी और तीन मिनट के लिए अपने कार्यक्रम का प्रदर्शन करेंगी. प्रतिभागियों की संख्या 50 से अधिक नहीं होनी चाहिए. वाहन की ऊंचाई सहित दुर्गा की मूर्ति 16 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Advertisment
MAMTA BANERJEE Kolkata police cm mamta banerjee durga puja mega carnival 2022 Folk Dance unesco
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें