Advertisment

CM Kejriwal Muffler: आपने मफलर क्यों नहीं पहना सर ? मजेदार जवाब देते हुए हंस पड़े केजरीवाल, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
CM Kejriwal Muffler: आपने मफलर क्यों नहीं पहना सर ? मजेदार जवाब देते हुए हंस पड़े केजरीवाल, देखें वीडियो

CM Kejriwal Muffler: राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा हो रही है वहीं पर सभी राजनैतिक पार्टियों का प्रचार-प्रसार जारी है। इसे लेकर ही एक मजेदार वीडियो सामने आया है जहां पर सीएम केजरीवाल के जनता के बीच पहुंचने पर एक महिला ने पूछ लिया ‘सर आपने मफलर नहीं पहना’? इस पर अरविंद केजरीवाल जोर-जोर से हंसने लगे. उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि, ‘अभी उतनी ठंड नहीं आई है’।

Advertisment

मजेदार वीडियो हुआ वायरल

आपको बताते चलें कि, बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विभिन्न वार्डों में डोर-टू-डोर कैंपेन किया. कैंपेन के दौरान ही एक महिला ने केजरीवाल से पूछ लिया कि ‘सर आपने मफलर नहीं पहना’? इस पर अरविंद केजरीवाल जोर-जोर से हंसने लगे. उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि, ‘अभी उतनी ठंड नहीं आई है’. केजरीवाल भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। आपको बताते चलें कि, सीएम केजरीवाल इन दिनों ‘आप’ प्रत्याशियों के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन कर जिताने की अपील कर रहे है उस दौरान का वीडियो वायरल हुआ है।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/N6lb_dyHiN5Inh6f.mp4"][/video]

चार दिसंबर को होगी वोटिंग

आपको बताते चलें कि, दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर चार दिसंबर को वोटिंग होगी. वहीं सात दिसंबर को रिजल्ट आएगा। बताया जा रहा है कि, बीजेपी ने जहां राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और केंद्र के कैबिनेट मंत्रियों को एमसीडी के चुनाव प्रचार में उतार दिया है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, संजय सिंह इत्यादि चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटे हुए हैं।

Advertisment

Delhi News Aam Aadmi Party दिल्‍ली न्‍यूज Arvind Kejriwal अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी chief minister Arvind Kejriwal Delhi BJP Delhi mcd election mcd election door-to-door campaign muffler muffler of arvind kejriwal question about muffler दिल्ली एमसीडी चुनाव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें