Advertisment

CM Kejriwal Meeting: इस साल के अंत में होगे विधानसभा चुनाव, ऑटो चालकों समेत वकीलो से करेगें बातचीत सीएम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को अहमदाबाद में तीन बैठकें करेंगे जिनमें वह ऑटो चालकों, व्यापारियों और वकीलों के साथ बातचीत करेंगे।

author-image
Bansal News
CM Kejriwal Meeting: इस साल के अंत में होगे विधानसभा चुनाव, ऑटो चालकों समेत वकीलो से करेगें बातचीत सीएम

अहमदाबाद। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को अहमदाबाद में तीन बैठकें करेंगे जिनमें वह ऑटो चालकों, व्यापारियों और वकीलों के साथ बातचीत करेंगे। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Advertisment

कई कार्यक्रमों मे लेगे हिस्सा

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात में आप के चुनाव अभियान के तहत सोमवार और मंगलवार को स्थानीय पार्टी नेताओं से मिलने रविवार को अहमदाबाद पहुंचे थे। आप की गुजरात इकाई द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, केजरीवाल सोमवार को यहां तीन बैठकों में भाग लेंगे, जहां वह ऑटो चालकों, व्यापारियों और वकीलों के साथ बातचीत करेंगे।

13 सितंबर को करेंगे सफाईकर्मियों के साथ बैठक 

मंगलवार को केजरीवाल सफाई कर्मियों के साथ एक बैठक करेंगे। वह स्थानीय आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भी चर्चा करेंगे और अहमदाबाद में पार्टी में नए सदस्यों का स्वागत करेंगे। पार्टी के अनुसार केजरीवाल गुजरात के लोगों के लिए कुछ घोषणा भी करेंगे। केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि गुजरात के लोगों को उनकी अगली ‘गारंटी’ ‘भ्रष्टाचार मुक्त’ सरकार देने की होगी।

Arvind Kejriwal Kejriwal Delhi CM Arvind Kejriwal arvind kejriwal Latest News Arvind Kejriwal news arvind kejriwal latest arvind kejriwal latest news today arvind kejriwal live kejriwal latest news kejriwal latest news today arvind kejriwal in gujarat arvind kejriwal meeting kejriwal during pm modi meeting kejriwal in gujarat kejriwal meeting nitish kumar meets arvind kejriwal pm modi arvind kejriwal live meeting pm modi kejriwal live meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें