हाइलाइट्स
-
दो बार ही हुआ सीएम का जनदर्शन
-
1 अगस्त को फिर से हुआ कैंसिल
-
बस्तर दौरे के चलते हुआ कैंसिल
CM Jandarshan Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार ने आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए सीएम जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की थी। यह कार्यक्रम 27 जून से शुरू हुआ है।
इसके बाद से तीन बार यह कैंसिल हो गया है, वहीं चौथी बार 1 अगस्त को कैंसिल रहेगा। ऐसे में जनदर्शन (CM Jandarshan Chhattisgarh) में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अपनी समस्या बताने के लिए दूर दराज के गांवों से आने वाले ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इससे वे परेशान होकर वापस घर लौट रहे हैं।
जानकारी मिली है कि इस गुरुवार यानी 1 अगस्त को रायपुर में सीएम जनदर्शन नहीं लगेगा। 1 अगस्त को सीएम साय बस्तर जा रहे हैं। इसके चलते जनदर्शन को कैंसिल कर दिया गया है।
गुरुवार को लगती है लंबी कतार
छत्तीसगढ़ सीएम हाउस में 27 जून से सीएम जनदर्शन (CM Jandarshan Chhattisgarh) कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके बाद से हर गुरुवार को सीएम हाउस के गेट पर लोगों की लंबी कतार लग रही है। सीएम ने 27 जून और 4 जुलाई को जनदर्शन लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी थी।
इसके बाद लोगों की सीएम से और उम्मीद बढ़ गई थी, लेकिन 1 अगस्त तक चार गुरुवार होने वाले हैं, सीएम जनदर्शन (CM Jandarshan Chhattisgarh) आयोजित नहीं किया गया है। इससे लोग बिना अपनी समस्याएं बताए सीएम हाउस के बाहर से ही वापस लौट रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Honda लेकर आया नई इलेक्ट्रिक SUV: 500Km की शानदार रेंज के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, इन कारों को देगी सीधी टक्कर
दो घंटे तक होता है जनदर्शन
जनदर्शन (CM Jandarshan Chhattisgarh) की शुरुआत के बाद हर गुरुवार को दोपहर 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनदर्शन लगाने का निर्णय लिया गया है। सीएम हाउस पर उस दिन आम लोगों को एंट्री दी जाती है। जहां लोग अपनी समस्याएं सीएम को बताते हैं।