Advertisment

CM IN INDORE: किसान भाइयों की अनुमति के बिना एक इंच जमीन भी नहीं ली जाएगी

इंदौर। शहर के लवकुश चौराहे पर फ्लाईओवर ब्रिज का भूमिपूजन व शिलान्यास शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान CM IN INDORE ने किया।

author-image
Preeti Dwivedi
CM IN INDORE: किसान भाइयों की अनुमति के बिना एक इंच जमीन भी नहीं ली जाएगी

इंदौर। शहर के लवकुश चौराहे पर फ्लाईओवर ब्रिज का भूमिपूजन व शिलान्यास शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान CM IN INDORE ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस दौरान सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे किसान भाइयों, आपकी अनुमति के बिना आपकी एक इंच जमीन भी नहीं ली जाएगी। हम आपके साथ बैठेंगे,  बातचीत करेंगे,  जैसा किसान भाई कहेंगे वैसा ही रास्ता निकालेंगे। कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Advertisment

मिट्टी परीक्षण का कार्य किया जा रहा है

सीएम ने कहा कि खजराना चौराहे पर 41 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत के साथ ही भवरकुआं चौराहे पर 47 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। फूटी कोठी चौराहे पर भी फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जाएगा जिसका मिट्टी परीक्षण का कार्य किया जा रहा है।

वहीं मुख्यमंत्री ने इंदौर में "मुख्यमंत्री की बात पथ विक्रेताओं के साथ" कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन का संकल्प है कि लोगों के जीवन में परिवर्तन लाकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाई जाए। इस दिशा में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसका लाभ दिखाई भी दे रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक पथ विक्रेता योजना है, जो स्वावलम्बी और अत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की अवधारणा को मूर्त रूप दे रही है। हितग्राहियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाकर उनका जीवन खुशहाल बना रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के जन्म-दिवस 17 सितंबर से प्रदेश में विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले।

Advertisment

कार्यक्रमों के तारतम्य में स्मार्ट सिटी उद्यान में वरिष्ठ जन- कल्याण समिति के सदस्यों के साथ सीएम ने पौध-रोपण किया। समिति की वंदना त्रिवेदी, श्री हरीश त्रिवेदी, सुश्री श्वेता त्रिवेदी, श्री विनोद शर्मा पौध रोपण में सम्मलित हुए। सीएम के साथ कार्तिकेय शर्मा व सविता शर्मा ने भी बरगद, नीम व गुलमोहर के पौधे रोपे। वंदना त्रिवेदी और विजेंद्र सिंह ने अपने जन्म-दिवस पर मुख्यमंत्री चौहान के साथ पौधा लगाया। पौध-रोपण में नितिन चौहान और राजेश सिंह भी सम्मिलित हुए।

hindi news foundation Bhoomipujan flyover bridge Indore city CM In Indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें