/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/cm-shivraj-singh-4.jpg)
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर के दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम राधास्वामी कोविड-19 सेंटर के पास आयोजित कार्यक्रम में इंदौर-खंडवा रोड का भूमि पूजन करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री 16 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों का भूमि पूजन करेंगे और मेट्रो के काम की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही इंदौर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और पीएम आवास योजना के तहत निर्मित मकानों का लोकार्पण करके जनता को संबोधित करेंगे।
इंदौर-खंडवा रोड का काम आज से शुरू
इंदौर में सबसे ज्यादा ट्रैफिक की समस्या वाला इंदौर-खंडवा रोड का काम आज से शुरू हो रहा है। इसी का भूमि पूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करने वाले हैं। इंदौर संभाग आयुक्त पवन शर्मा ने इस सड़क को बनाने के लिए टेंडर भी पास कर दिया है।
पहला मेट्रो स्टेशन शहर के चंद्रगुप्त चौराहे पर बनेगा
बता दें सीएम शिवराज 16 एलिवेटेड स्टेशनों का भूमि पूजन करेंगे. जिनमें पहला मेट्रो स्टेशन शहर के चंद्रगुप्त चौराहे पर बनाया जाएगा. मेट्रो के सेकंड पेज में बनने वाले 10 प्वाइंट 9 किलोमीटर के व्हाई डस और 16 एलिवेटेड स्टेशनों का भूमि पूजन भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें