Ujjain News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को उज्जैन में मलखंभ खिलाड़ियों का सम्मान किया। इन खिलाड़ी बिहार में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया था और दांव पर लगे 9 गोल्ड मेडल्स में से 7 गोल्ड जीते थे। जिसकी बदौलत मध्यप्रदेश ने मेडल टैली में 10वां स्थान हासिल किया। बिहार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश ने कुल 10 गोल्ड समेत 32 मेडल जीते हैं। आयोजन लोकमान्य तिलक शिक्षण समिति नीलगंगा रोड पर शिक्षक ट्रेनिंग का कार्यक्रम था। इसी दौरान सीएम ने 4 खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष किशोर खंडेलवाल सचिव विश्वनाथ सोमण और गिरीश भालेराव ने सीएम मोहन यादव का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
खिलाड़ी और मेधावी छात्रों के किया सम्मानित
इस दौरान सीएम ने मलखंभ में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाने वाले चार खिलाड़ी और तीन मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और लोटी स्कूल से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।
इन मलखंब महिला खिलाड़ियों को सीएम मोहन यादव ने सम्मानित किया। इनमें सिद्धि गुप्ता,अन्वेषा पांचाल, अनुष्का शर्मा, इशिका नारोलिया शामिल हैं। सभी को
को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
पुलिस लाइन उज्जैन में कई कार्यों का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस लाइन उज्जैन स्थित सेल्फ स्टडी जोन, दिशा लर्निंग सेंटर, पार्क और ओपन जिम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पुलिस बैंड द्वारा मुख्यमंत्री को सलामी दी गई। मुख्यमंत्री ने पार्क में सांकेतिक रूप से एक्सरसाइज कर सभी को नियमित व्यायाम कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
ये भी पढ़ें: MP NEWS: Jitu Patwari ने सिंधिया और उनके समर्थकों को बताया बाराती घोड़ा, बोले- तभी तो भाग गए
इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव, जनप्रतिनिधि संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP DPO Transfer: मध्यप्रदेश में 24 DPO के ट्रांसफर, जानें किसे कहां भेजा, देखें पूरी लिस्ट
MP DPO Transfer: मध्यप्रदेश में शुक्रवार, 6 जून को 24 जिला लोक अभियोजन अधिकारी (District Public Prosecution Officer) और अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारियों (Additional District Public Prosecution Officer) के ट्रांसफर किए गए। पूरी खबर लिस्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…