MP Mohan Yadav Govt Helpline Number: किर्गिस्तान में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स (CM Helpline Number MP) को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार प्रयास कर रही है। वहीं, अलग-अलग राज्यों की सरकारे भी अपने राज्यों के छात्र को सुरक्षित निकालने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रही है।
दरअसल, किर्गिस्तान (CM Helpline Number MP) में इन दिनों विदेशी छात्रों और लोकल लोगों के बीच हिस्सा की जारी है। एमपी की मोहन यादव सरकार किर्गिस्तान में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर काफी सजग हैं। छात्रों से संपर्क साधने के लिए सीएम मोहन यादव ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके अलावा उन्होंने किर्गिस्तान में फंसे एमपी के छात्रों के साथ फोन पर बात भी की और उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकालने का आश्वासन भी दिया।
एमपी सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
सीएम ने हिंसा प्रभावित किर्गिस्तान (CM Helpline Number MP) में फंसे छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालने का आश्वस्त दिया है उन्होंने बच्चों से बात करते हुए उन्हें कहा कि वह परीक्षा होने के बाद इंडिया बुला लिया जाएगा। इस दौरान यदि स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की मदद जरूरत हुई तो वह सीधा राज्य सरकार के हेल्पलाइन नंबर 011-26772005, 0755-2708055 और 0755-2708059 पर कॉल कर सकते हैं।
किर्गिस्तान में फंसे MP के 1200 विद्यार्थी
किर्गिस्तान (CM Helpline Number MP) में इस समय एमपी के करीब 1,200 विद्यार्थी पढ़ाई के लिए गए हुए थे जो अब वहां पर फंस गए हैं। बता दें कि हाल ही में बाहर फंसे छात्रों से भारतीय दूतावास के 2 अधिकारियों ने मुलाकात की थी और उन्हें वहां से जल्द स्वदेश भेजने को कहा था।
22 मई को खुद भारतीय राजदूत स्टूडेंट्स से मिले और उनका हालचाल जाना। सभी छात्रों के परिवारवालों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है कि पिछले 24 घंटे में किसी भी भारतीय छात्र के साथ किसी भी तरह की कोई अप्रिय घयना नहीं घटी है।
ये भी पढ़ें- Congress की प्रेस कॉन्फ्रेंस: व्यापमं का कलंक अभी उतरा भी नहीं, नर्सिंग घोटाला आ गया; कांग्रेस ने साधा BJP पर निशाना
ये भी पढ़ें- राजहंस की थाली में कॉकरोच: ग्राहक के खाने में निकला मरा हुआ कॉकरोच, फूड इंस्पेक्टर से की शिकायत; वीडियो वायरल