Advertisment

CG Ayodhya Special Train: छत्तीसगढ़ के 850 श्रद्धालु जाएंगे अयोध्या, स्पेशल ट्रेन को सीएम दिखाई हरी झंडी

CG Ayodhya Special Train: छत्तीसगढ़ के रायपुर से आज 850 श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना होंगे. सभी यात्री स्पेशल ट्रेन से अयोध्या जाएंगे.

author-image
Manya Jain
CG Ayodhya Special Train: छत्तीसगढ़ के 850 श्रद्धालु जाएंगे अयोध्या, स्पेशल ट्रेन को सीएम दिखाई हरी झंडी

हाइलाइट्स 

  •  छत्तीसगढ़ के 850 श्रद्धालु जाएंगे अयोध्या
  • आज स्पेशल ट्रेन से जाएंगे अयोध्या
  • अंतागढ़ से श्रद्धालु हुए रवाना 
Advertisment

CG Ayodhya Special Train: छत्तीसगढ़ के रायपुर से आज 850 श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना होंगे. यह सभी यात्री रायपुर से जाने वाली स्पेशल ट्रेन से अयोध्या जाएंगे.

साथ ही श्रीराम लला दर्शन योजना के तहत दर्शन करेंगे. बता दें यह ट्रेन सुबह 10:30 बजे रायपुर से रवाना होगी.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की उपस्थिति में झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे.

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1764881115133702253?s=20

   अंतागढ़ से श्रद्धालु हुए रवाना 

अंतागढ़ के भानुप्रतापपुर से अयोध्या के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ. अंतागढ़, कांकेर, नारायणपुर और भानुप्रतापुर विधानसभा से 1100 भक्त जय श्रीराम के नारे के साथ आस्था स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए.

Image

श्रद्धालु भगवान श्री राम के दर्शन कर 7 मार्च को अयोध्या से भानुप्रतापपुर (CG Ayodhya Special Train) के लिए वापस रवाना होंगो. यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

Image

कांकेर विधायक आशा राम नेताम ने बताया गांव गांव से लोग अयोध्या जाने के लिए निकल रहे है लोगो में जबरदस्त उत्साह है.

Advertisment

   कांकेर विधायक ने जताई ख़ुशी 

" भानुप्रतापपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान ने बताया की यह मोदी की गारंटी (CG Ayodhya Special Train) के तहत लोगो को भगवान के दर्शन करवाए जा रहे है.

मोदी जी ने कहा था की जब छग में हमारी भाजपा की सरकार बनेगी तो हम छग के लोगो को अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करवाए".

CG hindi news cg news in hindi Ayodhya UP jay shree ram #ayodhya ram mandir cg news 2024 cg patrika news jay shri ram
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें