/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-258-3.jpg)
CM Eknath Shinde in Adipurush: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरूष जहां पर दर्शकों को कुछ खास रास नहीं आ रही है वही पर सोशल मीडिया पर जमकर सामने आ रहे रिएक्शन के बाद अब महाराष्ट्र के सीएम की वानर से तुलना करने का मामला सामने आया है।
जानिए क्या वायरल ट्वीट की बात
यहां सोशल मीडिया पर सीएम एकनाथ शिंदे की तस्वीर को आदिपुरुष के एक वानर कैरेक्टर के साथ दिखाने वाला ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें लिखा कि, पता नहीं था कि एकनाथ शिंदे आदिपुरुष में हैं। दरअसल अभय नाम के एक युवक का एक पोस्ट ऐसा भी वायरल हो गया जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का चेहरा हनुमान से मिलते-जुलते कैरेक्टर से कंपेयर किया गया।
Didn't know Eknath Shinde was in Adipurush @mieknathshinde#Adipurush#AdipurushTickets#AdipurushOnJune16#AdipurushReview#SaifAliKhanpic.twitter.com/saGqpFIhEz
— Abhay (@xavvierrrrrr) June 16, 2023
क्या होगी युवक पर कार्रवाई
यहां पर ट्वीट के वायरल होने पर ठाणे पुलिस हरकत में आई पुलिस ने अभय नाम के उस युवक से, जिसने यह ट्वीट किया है, उसका फोन नंबर मांगा है. युवक ने भी जवाब में पूछा है कि, ‘क्यों क्या हो गया? मामला क्या है?’ इसके बाद संबंधित युवक पर अब केस दर्ज होने की आशंका है। इधऱ इस मामले में कई यूजर्स गिरफ्तारी तो कई लाइटली लेने की बात कह रहे है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें