Advertisment

CM Eknath Shinde in Adipurush: आदिपुरुष में क्या कर रहे हैं? सीएम एकनाथ शिंदे, ट्वीट फोटो पर मचा बवाल

author-image
Bansal News
CM Eknath Shinde in Adipurush: आदिपुरुष में क्या कर रहे हैं? सीएम एकनाथ शिंदे, ट्वीट फोटो पर मचा बवाल

CM Eknath Shinde in Adipurush: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरूष जहां पर दर्शकों को कुछ खास रास नहीं आ रही है वही पर सोशल मीडिया पर जमकर सामने आ रहे रिएक्शन के बाद अब महाराष्ट्र के सीएम की वानर से तुलना करने का मामला सामने आया है।

Advertisment

जानिए क्या वायरल ट्वीट की बात

यहां सोशल मीडिया पर सीएम एकनाथ शिंदे की तस्वीर को आदिपुरुष के एक वानर कैरेक्टर के साथ दिखाने वाला ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें लिखा कि, पता नहीं था कि एकनाथ शिंदे आदिपुरुष में हैं। दरअसल अभय नाम के एक युवक का एक पोस्ट ऐसा भी वायरल हो गया जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का चेहरा हनुमान से मिलते-जुलते कैरेक्टर से कंपेयर किया गया।

क्या होगी युवक पर कार्रवाई

यहां पर ट्वीट के वायरल होने पर ठाणे पुलिस हरकत में आई पुलिस ने अभय नाम के उस युवक से, जिसने यह ट्वीट किया है, उसका फोन नंबर मांगा है. युवक ने भी जवाब में पूछा है कि, ‘क्यों क्या हो गया? मामला क्या है?’ इसके बाद संबंधित युवक पर अब केस दर्ज होने की आशंका है। इधऱ इस मामले में कई यूजर्स गिरफ्तारी तो कई लाइटली लेने की बात कह रहे है।

Advertisment

social media Maharashtra News adipurush cm eknath shinde
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें