MP News: CM डॉ. यादव ने दिए निर्देश, जरूरत के मुताबिक होगा संभाग और जिलों की सीमाओं का पुनर्निधारण

MP News: सीएम ने प्रदेश में संभाग और जिलों की सीमाओं का जरूरत के अनुसार पुर्ननिर्धारण करने के लिए कमेटी बनाने के लिए निर्देश दिए।

MP News: CM डॉ. यादव ने दिए निर्देश, जरूरत के मुताबिक होगा संभाग और जिलों की सीमाओं का पुनर्निधारण

खरगोन। MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने खरगोन में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक की। सीएम ने प्रदेश में संभाग और जिलों की सीमाओं का जरूरत के अनुसार पुर्ननिर्धारण करने के लिए कमेटी बनाने के लिए निर्देश दिए।

सीएम ने कहा कि संभाग और जिलों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण करने के लिए कमेटी विचार करेगी। इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इंदौर संभाग से की जाए।

थानों की सीमाओं का जल्‍द हो पुर्ननिर्धारण- सीएम

उन्होंने थानों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा, इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी विचार किया जाए।

संबंधित खबर- Mohan Yadav: खरगोन में शिवराज की योजनाओं पर क्या बोले सीएम मोहन, जब मंच पर हुई निमाड़ को अलग संभाग बनाने की मांग

बता दें, सीएम ने संभागीय बैठक में प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों और कानून व्यवस्था(MP News) की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संभाग स्तरीय समीक्षा बैठकों के बाद अब जिला स्तर पर भी समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी।

जिला पुलिस के पास होगा अपना बैंड

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस का अपना बैंड होना चाहिए। इसके लिये कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस बैंड में पर्याप्त संख्या में सदस्य रहें। इसके लिए सहमति से होमगार्ड के जवानों को भी पुलिस बैंड में शामिल किया जाए।

सीएम ने कहा, थानों की सीमाओं के पुर्ननिर्धारण का कार्य जनप्रतिनिधियों के सुझाव के आधार पर जल्‍द पूरा कर लिया जाए। इसके लिये जिला स्तर पर कमेटी बनाकर कार्यवाही करें।

गांवों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

सीएम ने आपराधों पर कंट्रोल पाने के लिए गांवों प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों (MP News) पर पंचायतों के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ शहरों में भी सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए।

सीएम ने जनप्रतिनिधियों ने लाउडस्‍पीकर के अनावश्‍यक उपयोग पर प्रतिबंध को प्रभावी रूप से पालन कराने के की बात कही है। वहीं जनप्रतिनिधियों ने सीएम डॉ. मोहन यादव के इस निर्णय की सराहना की है।

ये भी पढ़ें:

MP News: हिट एंड रन कानून पर बवाल, ऑटो और कैब चालकों ने भी रोके वाहन, 160 रुपए लीटर में मिल रहा पेट्रोल

Delhi News: सरकार का GST कलेक्शन पिछले साल से 10 प्रतिशत बढ़ा, 10वीं बार मंथली कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ के पार

Bijapur Naxal Encounter: नक्‍सली मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग, 6 साल की बच्ची की मौत, मां और 2 जवान भी घायल

Mahakal Temple: नए साल पर टूटा सिंहस्थ का रिकॉर्ड, 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए महाकाल के दर्शन

Puri News: जगन्नाथ मंदिर में लागू हुआ नया ड्रेस कोड, स्कर्ट और फटी जींस पर लगी रोक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article