भोपाल। सुभाष नगर में CM Covid -19 Bal Kalyan Yojana मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा MP Minister Vishwas Sarang योजना के अंतर्गत हितग्राही तृप्ति शर्मा को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ने आज सुबह स्वीकृति आदेश पत्र प्रदान किया। मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना का बालिका तृप्ति को लाभ मिला है। मंत्री सारंग ने स्वयं बालिका के घर पहुंचकर स्वीकृति आदेश प्रदान किया। इसके साथ ही बालिका को योजना की जानकारी दी।
समस्या पर आप हमें फोन लगा सकते हो
मंत्री ने योजना के मसध्यम से मिलने वाले लाभों की जानकारी देते हुए बताया कि बालिका को हर माह 5 हजार की सहायता राशि मिलेगी। इसके साथ ही मासिक राशन सहायता भी मुहैया कराई जाएगी। बालिका को उच्च शिक्षा भी निशुल्क प्राप्त होगी। इसके बाद मंत्री ने स्वयं अपना मोबाइल नंबर बालिका को नोट करा कर कहा कि किसी भी समस्या पर आप हमें फोन लगा सकते हो।
कोविड-19 बाल सेवा योजना का लाभ मिला
मंत्री ने बालिका से कहा उच्च शिक्षा निशुल्क प्राप्त कर ऊंचाइयों तक पहुंचने का प्रयास करो। आप को बता दें कि बालिका बास्केटबॉल की प्लेयर है और बालिका कुछ माह पहले कोविड-19 में अपने पालकों को खो दिया। मंत्री विश्वास सांरग ने जानकारी देते हुए बताया कि
नरेला क्षेत्र में तीन लोगों को मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना का लाभ मिला है।