भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज की अध्यक्षता में आज कलेक्टर-कमिश्नर की बैठक शुरू हो गई है। वहीं इस बैठक में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की जा रही है। सीएम शिवराज कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। पिछली बैठक में दिए निर्देशों पर रिपोर्ट भी ली जाएगी, बता दें कि पहले यह बैठक 16 जनवरी को होनी थी लेकिन किसी कारण से इसे टाल दिया था वहीं बैठक अब आज 20 जनवरी को आयोजित की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने मंत्रालय में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत कानून व्यवस्था की समीक्षा से की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस सुशासन का माध्यम है। हमने तय किया है कि 29 दिन कार्य करें और एक दिन उसकी समीक्षा करें। pic.twitter.com/GSIrm5e9bo
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 20, 2022
सीएम ने कही ये बात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस जनता को सुशासन देने का महत्वपूर्ण माध्यम है। विकास,जनकल्याण,योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन, बिना परेशानी सबको सेवा का लाभ मिले। मप्र शान्ति का टापू रहे। हम ऐसा माहौल बनाएं कि अपराधी, माफिया नेस्तनाबूद हो जाएं। सीएम ने कहा कि तय किया गया है कि 29 दिन कार्य करें और एक दिन उसकी समीक्षा करें।
– DM chhindwara (@dm_chhindwara) 20 Jan 2022
15 महत्वपूर्ण विषयो की विस्तार से समीक्षाबैठक में कुल 15 15 महत्वपूर्ण विषयो की विस्तार से समीक्षा की जाएगी, बैठक में कानून व्यवस्था, माफिया के विरुद्ध कार्रवाई और महिला अपराध नियंत्रण की समीक्षा की जाएगी, नगरीय् क्षेत्र में सड़कों और अन्य सभी प्रकार के सड़क मार्गो के संधारण के साथ सफाई, मल – जल निकासी सीवेज ट्रीटमेंट, जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। वहीं इस बैठक में धान उपार्जन, शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में कमी लाने की रणनीति पर चर्चा भी होगी। साथ ही कोविड टीकाकरण , अस्पतालों में बेड की उपलब्धता और आयुष्मान कार्ड की समीक्षाकी जाएगी।