Advertisment

CM Collector and Commissioner Conference: कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आज , मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हो रही है बैठक

CM Collector and Commissioner Conference: कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आज , मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हो रही है बैठकCM Collector and Commissioner Conference: Collector-Commissioner Conference

author-image
Bansal News
CM Collector and Commissioner Conference: कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आज , मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हो रही है बैठक

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज की अध्यक्षता में आज कलेक्टर-कमिश्नर की बैठक शुरू हो गई है। वहीं इस बैठक में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की जा रही है। सीएम शिवराज कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। पिछली बैठक में दिए निर्देशों पर रिपोर्ट भी ली जाएगी, बता दें कि पहले यह बैठक 16 जनवरी को होनी थी लेकिन किसी कारण से इसे टाल दिया था वहीं बैठक अब आज 20 जनवरी को आयोजित की जा रही है।

Advertisment

सीएम ने कही ये बात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस जनता को सुशासन देने का महत्वपूर्ण माध्यम है। विकास,जनकल्याण,योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन, बिना परेशानी सबको सेवा का लाभ मिले। मप्र शान्ति का टापू रहे। हम ऐसा माहौल बनाएं कि अपराधी, माफिया नेस्तनाबूद हो जाएं। सीएम ने कहा कि तय किया गया है कि 29 दिन कार्य करें और एक दिन उसकी समीक्षा करें।

Advertisment

Koo App
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj मंत्रालय से कलेक्टर- कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में वी.सी. के माध्यम से अनेक महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान छिन्दवाड़ा एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन, आई.जी. होशंगाबाद श्रीमती दीपिका सूरी, एसपी श्री विवेक अग्रवाल तथा सीईओ जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी शामिल हुए हैं । #procwa #छिन्दवाड़ा #JansamparkMP

- DM chhindwara (@dm_chhindwara) 20 Jan 2022

15 महत्वपूर्ण विषयो की विस्तार से समीक्षाबैठक में कुल 15 15 महत्वपूर्ण विषयो की विस्तार से समीक्षा की जाएगी, बैठक में कानून व्यवस्था, माफिया के विरुद्ध कार्रवाई और महिला अपराध नियंत्रण की समीक्षा की जाएगी, नगरीय् क्षेत्र में सड़कों और अन्य सभी प्रकार के सड़क मार्गो के संधारण के साथ सफाई, मल - जल निकासी सीवेज ट्रीटमेंट, जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। वहीं इस बैठक में धान उपार्जन, शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में कमी लाने की रणनीति पर चर्चा भी होगी। साथ ही कोविड टीकाकरण , अस्पतालों में बेड की उपलब्धता और आयुष्मान कार्ड की समीक्षाकी जाएगी।

Bansal News MP CG Breaking News MP Breaking News video conferencing bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi mp news in hindi MP News Hindi cm shivraj singh chauhan conference LAW AND ORDER CM Conference CM Conference Collector and Commissioner CM SHIVRAJ Conference Collector and Commissioner Collector and Commissioner news bhopal Collector and Commissioner: CM said collectors of all the districts in mp commissioners DIG and SP discussing good work government's plans IG leave mess praised programs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें