Advertisment

CM शिवराज का ऐलान, अब महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1 हजार रुपए

CM शिवराज का ऐलान, अब महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1 हजार रुपए CM Chouhan's big announcement, now women in the state will get Rs 1,000 every month vkj

author-image
deepak
CM शिवराज का ऐलान, अब महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1 हजार रुपए

MP BJP News : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी सरकार चुनावी साल में वोटरों को लुभाने के लिए घोषणाएं करने लगी है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने 'लाडली बहना' स्कीम की घोषणा की है। इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस योजना का ऐलान सीएम शिवराज ने नर्मदा जयंती के मौके पर नर्मदापुरम और बुधनी में किया है।

Advertisment

बहनों को मिलेंगे हर माह एक हजार रूपये

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "नर्मदा जयंती पर नर्मदा तट के पावन स्थल पर यह बताते हुए प्रसन्नता है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की तरह अब लाड़ली बहना योजना शुरू होगी, जिसमें निम्न, मध्यम आय वर्ग की सभी जाति, पंथ, वर्ग की मेरी बहनों को 1000 रुपए माह यानी हर साल 12,000 दिए जाएंगे।" मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सभी बहनें, जिनका परिवार आयकर नहीं देता है और जो गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए यह योजना प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि महिला पहले से भी किसी योजना से लाभान्वित है, तो भी उन्हें इस योजना का फायदा मिलेगा।"

बनेगा नर्मदा कॉरिडोर

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के महाकाल लोक की तरह नर्मदापुरम में नर्मदा कॉरिडोर बनाए जाने की भी घोषणा की है। साथ ही कहा की बुधनी में 400 करोड़ रुपये की लागत से भव्य मेडिकल कॉलेज बनेगा, जिसका शिलान्यास जल्द ही होगा। शिवराज सिंह चौहान शनिवार को नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की, साथ ही महाआरती भी की।

basant panchami Basant Panchami 2023 : big announcements of cm shivraj on august 15 CM Chouhan's announcement cm shivraj singh chouhan big announcement mp cm announcement 2022 mp cm laptop announcement 2022 mp cm medhavi chhatra yojna announce 2022 shivraj singh chauhan announcement shivraj singh chauhan announces 100% reservation shivraj singh chouhan on kamal nath statement shivraj singh chouhan on statement of kamal nath shivraj singh chouhan over kamal nath statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें