Channi nomination : पंजाब के सीएम ने श्री चमकौर साहिब से दाखिल किया नामांकन, दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी1 फरवरी को श्री चमकौर साहिब से नामांकन दाखिल किया।
दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे चन्नी
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने भदौर से भी चन्नी को मैदान में उतारा है । इससे पहले उन्हें चमकौर साहिब से प्रत्याशी घोषित किया गया था। कल चन्नी ने भदौर से नामांकन दाखिल किया था।
केजरीवाल ने साधा था निशाना
चन्नी के दो सीटों से चुनाव लड़ने पर दिल्ली सीएम व आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “मैंने कहा था कि हमारे सर्वे के मुताबिक़ चन्नी जी चमकौर साहिब से हार रहे हैं। आज कांग्रेस ने एलान किया है कि वो दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे। इसका मतलब सर्वे सच है?”
Share This
0 Comments