पंजाब। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह CM Captain Amarinder Singh को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन सर्तक हो गया है साथ ही इस मामले मेें में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी। सीएम को जान से मारने की धमकी को लेकर मोहाली के फेज 11 थाने में मामला दर्ज किया गया है।
The poster was sighted on December 31. FIR has been registered under Sections 504, 506 & 120B of IPC and Sections 3, 4, 5 of Punjab Prevention of Defacement Property Ordinance Act, 1997: Mohali City SP (2/2) https://t.co/vSXt52Q751
— ANI (@ANI) January 2, 2021
ये है मामला
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाला पोस्टर पब्लिक गाइड मैप पर लगाया हुआ था। इसमें कैप्टन को मारने वाले को 10 लाख डॉलर इनाम देने की बात लिखी गई थी। मामले में अज्ञात के खिलाफ फेज.11 थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है।