Advertisment

CM bhupesh statement: जेल भरो आंदोलन को लेकर भूपेश का बीजेपी पर तीखा प्रहार

जेल भरो आंदोलन को लेकर भूपेश का बीजेपी पर तीखा प्रहार..CM bhupesh statement: Bhupesh's sharp attack on BJP over Jail Bharo movement neet

author-image
Bansal News
CM bhupesh statement: जेल भरो आंदोलन को लेकर भूपेश का बीजेपी पर तीखा प्रहार

RAIPUR: बीते दिनो बीजेपी द्वारा किए गए जेल भरो आंदोलन को लेकर सीएम भूपेश का बयान सामने आया है।सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि,हमने केवल कानून के माध्यम से इतना कहा कि, कोई आंदोलन प्रदर्शन करें, तो शासन को जानकारी देकर अनुमति ले। क्योंकि, आम जनता को इससे परेशानी होती है। वहीं सीएम ने आंगे की बात में  इस कानून के बारे में कहा कि यही कानून उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी हैं।लेकिन बीजेपी वहां प्रदर्शन क्यों नहीं करती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को वहां भी जाकर विरोध करना चाहिए।जब ये कानून एक जगह गलत है, तो दूसरे जगह सही कैसे हो सकता है।बीजेपी पर तंज कसते हुए सीएम ने  कहा भाजपा को आंदोलन महंगाई, कोयला संकट और ट्रेन बंद को लेकर करना चाहिए। महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है, हर चीज के रेट बढ़ रहे हैं। भाजपा इसे लेकर मौन क्यों है।  क्यों नहीं सड़कों पर महंगाई और जनता कि समस्या को लेकर उतरती है।CM bhupesh statement

Advertisment

बोले छत्तीसगढ़ सरकार की देश भर में चर्चा

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं की देशभर में चर्चा हो रही है। छत्तीसगढ़ में कृषि उत्पाद की कीमत सबसे ज्यादा मिल रही है। इसकी चर्चा देशभर में है। देश में हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति पर कहा कि देश में बिना जाति के लोग रहते हैं… सब लोगों का यह देश है। भाईचारा प्रेम का संदेश देना चाहिए है ना कि डर और भय का। आज सबसे ज्यादा जरूरी भारत माता की हम सेवा करें। यहां जितने लोग निवास करते हैं, वहीं तो भारत माता है। आज देश को जरूरत दरिद्र नारायण की सेवा करने की है।CM bhupesh statement

Advertisment
चैनल से जुड़ें