रायपुर। इस समय दिल्ली में कांग्रेस की बैठकों का दौर चल रहा है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी को एकबार फिर अध्यक्ष बनाया जा सकता है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री CM Bhupesh भूपेश बघेल ने राहुल को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का समर्थन किया है।
सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए राहुल गांधी योग्य है, लेकिन बीजेपी को कांग्रेस पर एकबार फिर हमला करने का मौका मिल गया है। बीजेपी नेताओं ने एकबार फिर कांग्रेस पर परिवारवाद के आरोप लगाए है।
परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग में शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस और परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए. केंद्रीय गोंड महासभा ने इसका आयोजन किया सीएम बघेल ने इस मौके पर शहीद वीर नारायण के बलिदान को याद करते हुए कहा वीरनारायण का योगदान कभी भूलाया नहीं जा सकता.सरकार ने फैसला किया है.. कि हम उनकी समृद्ध विरासत सभी को दिखाएंगे सीएम बघेल ने इस दौरान राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह आयोजित करने और शहीद वीरनारायण की प्रतिमा स्थापित करने की बात कही