Image source: @cgdpr
जगदलपुर: गणतंत्र दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर को कई बड़ी सौगातें दीं। लालबाग मैदान में ध्वजारोहण के बाद सीएम भूपेश बस्तर के ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर गए। जहां उन्होंने नगर निगम की तरफ से किए जा रहे 50 करोड़ के विकासकार्यों का शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम संभागीय नौकायान प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए। यहां उन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कार दिया। सीएम भूपेश बघेल ने दलपत देव की मूर्ति के अनावरण के साथ ही दलपत देव पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन भी किया।
सीएम भूपेश बघेल ने 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर के लालबाग में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस मौके पर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने हर्ष और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े। मुख्यमंत्री बघेल ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेश की जनता और प्रदेश के निरंतर विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो, नीतियों और योजनाओं तथा उपलब्धियों के संबंध में जनता को संदेश दिया। बस्तर अंचल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।