रायपुर। राम मंदिर का निर्माण जारी है, वहीं मंदिर के बनने की तारीख गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बताई थी तारीख पर सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि न्यायालय के आदेश पर मंदिर बन रहा है, लेकिन राम वनपथ गमन बनाने के लिए हमें कोर्ट से आदेश नहीं मिला। फिर भी हम बना रहे हैं। हम वोट की राजनीति नहीं करते। ये वोट के लिए इस तरह का काम करते हैं।
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए गुरुवार को को घोषणा की है कि साल 2024 में 1 जनवरी तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो जाएगा । चुनावी राज्य त्रिपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा था कि कांग्रेस और माकपा ने लंबे समय तक राम मंदिर के मुद्दे को अदालत के अधिकार क्षेत्र में रखा था, जबकि मामले में शीर्ष अदालत के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का शिलान्यास किया।