मुरैना: उपचुनाव पर अब कोरोना संक्रमण का असर दिखाई देने लगा है। दरअसल, आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिमनी और भांडेर विधानसभा सीट पर में जनसभा होने वाली थी। लेकिन उन्हें सभाओं को करने की अनुमति नहीं मिली। इस कारण उनकी सारी सभाएं रद्द कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सीएम भूपेश बघेल को सभा करने की अमुमति नहीं दी।
भूपेश बघेल की इन जगहों पर थी सभाएं
आज से मध्यप्रदेश में छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनावी सभाओं को करने वाले थे। आज से भूपेश बघेल चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाले थे और उन्हें चुनावी प्रचार के लिए दिमनी विधानसभा सीट से करनी थी लेकिन अनुमति नहीं मिलने के कारण उन्हें सभा रद्द करनी पड़ी। इसके बाद उन्हें भांडेर में सभा करनी थी और उसके लिए भी उन्हें अनुमति नहीं दी गई। जिसके बाद अब वे ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
27, 28 अक्टूबर को प्रचार के लिए आएंगे सचिन पायलेट
कांग्रेस अब प्रचार के अंतिम दौर में पूरी ताकत झोंक रही है। जिसके मद्देनजर सिंधिया के गढ़ में सेंध लगाने के लिए 2 दिवसीय दौरे पर सचिन पायलट आएंगे। सचिन पायलट 27 और 28 अक्टूबर को ग्वालियर चंबल में रोड शो कर 10 चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। उनके साथ आचार्य प्रमोद कृष्णम भी प्रचार प्रसार में दम दिखाएंगे।