रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज सीएम भूपेश बघेल चनावी शंखनाद का आगाज करने वाले है। सीएम आज दक्षिण विधानसभा से होगी प्रगति यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वह दोपहर 1:00 बजे करेंगे दूधाधारी मठ में पूजा अर्चना करेंगे।
राजनीतिक रुप से काफी महत्वपूर्ण है दक्षिण विधानसभा। इस सीट से लगातार 7 बार बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल विधायक रहे है। इसी को देखते हुए सीएम यहां से प्रगति यात्रा की शुरुआत करने जा रहे है।
आज से शुरू होगा कांग्रेस का संकल्प शिविर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी आज से संकल्प यात्रा शुरु करने जा रही है। यह प्रदेश की राजधानी रायपुर से शुरु होगी। यात्रा का मकसद 15 दिनों में 90 विधानसभा को कवर करना होगा। इस यात्रा में सबसे पहले रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग आएंगे। यहां पर पहले संकल्प शिवर लागाया जाएगा।
हर मतदान केंद्र से 10 कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा
बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के इस संकल्प शिविर में पार्टी के करीब 10 हजार कार्यकर्ता पहुंचेगें। एक विधानसभा क्षेत्र से तीन हजार कार्यकर्ता संकल्प शिविर में भाग लेंगे। इस अभियान में हर पोलिंग बूथ से एक सोशल मीडिया समन्वयक बनाया जाएगा। कांग्रेस पार्टी का सभी संकल्प शिविरों में बूथ प्रबंधन पर फोकस होगा।
सीएम भूपेश चिटफंड निवेशकों को करेंगे राशि ट्रांसफर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के चिटफंड निवेशकों के लिए खुशखबरी है। आज सीएम भूपेश बघेल चिटफंड निवेशकों को राशि ट्रांसफर करेंगे। आज दोपहर 12 सीएम हाउस में कार्यक्रम होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सीएम बघेल आज रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, धमतरी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया तथा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों के चिटफंड निवेशकों को राशि का अंतरण करेंगे।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने की मुलाकात
दिल्ली। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस दौरान दीपक बैज ने खड़गे को ‘भरोसा के सम्मेलन’ कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया है। खड़गे जी ने छत्तीसगढ़ आने के लिए अपनी सहमति दी है। इसी महीने जांजगीर में आयोजित होगा ‘भरोसे का सम्मेलन’।
ये भी पढे़ं:
Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Parenting Tips: क्या आपने अपने बच्चे को बताए है Undergarment Rules, बिना जानकारी मासूम होते है शिकार