Advertisment

Chhattisgarh Election 2023: सीएम बघेल आज 6 विधानसभाओं में करेंगे प्रचार, बीजेपी के 6 नेता पार्टी से निष्कासित

रायपुर। आज सीएम बघेल ताबड़तोड़ प्रचार करने वाले हैं। वे आज 6 विधानसभाओं के क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। साथ ही बघेल कांग्रेस प्रत्याशियों

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh Election 2023: सीएम बघेल आज 6 विधानसभाओं में करेंगे प्रचार, बीजेपी के 6 नेता पार्टी से निष्कासित

रायपुर। आज सीएम बघेल ताबड़तोड़ प्रचार करने वाले हैं। वे आज 6 विधानसभाओं के क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। साथ ही बघेल कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आम सभा करेंगे। तय दौरे के मुताबिक सीएम बघेल कसडोल,बिलाईगढ़,बलौदा बाजार,भाठापारा और रायपुर उत्तर-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आमसभा करेंगे।

Advertisment

इस तरह रहेगा सीएम का कार्यक्रम

सीएम बघेल सुबह 11.30 बजे रायपुर से कसडोल जाएंगे। कसडोल में आम सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.15 पर बिलाईगढ़ विधानसभा में सभा लेंगे। 2.45 बजे बलौदाबाजार विधानसभा में भी प्रचार करेंगे। आमसभा को संबोधित सीएम बघेल करेंगे।

लगभग 4 बजे बलौदाबाजार विधानसभा में आमसभा करेंगे। इसके बाद सीएम बघेल शाम 5 बजे रायपुर पहुंचेंगे। 5:10 बजे रायपुर उत्तर में आम सभा को संबोधित करेंगे। शाम 6 बजे रायपुर पश्चिम में भी आमसभा लेंगे। फिर वो 7.15 पर सीएम निवास लौटेंगे।

बीजेपी के 6 नेता पार्टी से निष्कासित

रायपुर। बीजेपी ने 6 नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है। ये सभी नेता निर्दलीय चुनाव लड़ने मैदान में उतरे हैं। पार्टी से बगावत करने पर भटगांव विधानसभा से रामबाई देवांगन को निष्कासित किया गाय है।

Advertisment

वहीं गुण्डरदेही विधानसभा में मुरली साहू,संजारी बालोद विधानसभा से भगवती साहू, संजरी बालोद के मिथलेश साहू, खेदुरम साहू,को भी बीजेपी ने निष्कासित किया है। प्रत्याशी के विरोध में गतिविधियां फैलाने पर कार्रवाई हुई है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कोरबा में की चुनावी सभा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को कोरबा के चुनावी दौरे पर रहे। उन्होंने जिले की कटघोरा विधानसभा में हुंकार भरी। जनसभा को सम्बोधित करते हुए खड़गे ने BJP और RSS पर निशाना साधा। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा भी रहीं।

मीडिया से चर्चा करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इस बार 75 पार करेगी। मुख्यमंत्री कौन होगा, के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले चुनाव होगा, फिर MLA की बैठक के बाद हाईकमान सीएम पर फैसला करेगा।

Advertisment

रविंशकर प्रसाद छत्तीसगढ़ दौरे पर

पूर्व कैबिनेट मंत्री रविंशकर प्रसाद छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। रविंशकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि.. पहले चरण के मतदान के बाद तय हो गया है कि जोगी जैसे हारे थे वैसे ही भूपेश हारेंगे। प्रदेश में महिला और बेटियों की सुरक्षा में को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं महादेव एप को लेकर कहा कि। महादेप एप के खिलाफ कार्यवाई का ये दिखावा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

Mumbai Rains: गरज के साथ बेमौसम बारिश ने मुंबई में मचाया कहर, ये इलाके हुए तरबतर

Diwali 2023: पटाखे से आंखों को न हो कोई दिक्कत, जानिए बचाव के लिए जरूरी टिप्स

Advertisment

Deepawali 2023: भारत में इन स्थानों पर नहीं मनाया जाता है दीपावली का पर्व, जानें वजह

Fruits For Diabetes: डायबिटीज की समस्‍या से न हो परेशान, इन 4 फलों के सेवन से मिलेगी राहत

Aaj Ka Panchang: आज धनतेरस पर बन रहा है विशेष योग, इस नक्षत्र में आएगी त्रयोदशी तिथि, पढ़ें आज का पंचांग

रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, सीएम बघेल चुनावी संभाएं, मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरा, Raipur News, Chhattisgarh Election 2023, CM Baghel to handle elections, Mallikarjun Kharge Chhattisgarh tour,

raipur news रायपुर न्यूज़ Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 CM Baghel to handle elections Mallikarjun Kharge Chhattisgarh tour सीएम बघेल चुनावी संभाएं
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें