Advertisment

Chhattisgarh News: किसान-मजदूर सम्मेलन में शामिल होंगे CM बघेल, करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री 10 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारे लाल सिंह के जन्मस्थली ग्राम सेम्हरादैहान में उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: किसान-मजदूर सम्मेलन में शामिल होंगे CM बघेल, करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की देंगे सौगात

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारे लाल सिंह के जन्मस्थली ग्राम सेम्हरादैहान में उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे और ग्राम डुमरडीहकला में किसान-मजदूर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे 93 करोड़ 61 लाख 75 हजार रूपए के 110 विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे।

Advertisment

इन कार्यों का होगा भूमिपूजन

जिसमें 57 करोड़ 37 लाख 78 हजार रूपए की लागत के 98 विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा 36 करोड़ 23 लाख 97 हजार रूपए की लागत के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं। कार्यक्रम में वे शासन की संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 538 हितग्राहियों को 1 करोड़ 16 लाख 15 हजार रूपए की सामग्री का वितरण भी करेंगे।

जिला पंचायत के 71 कार्य होंगे

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जिन नए कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। उनमें जिला पंचायत के अंतर्गत 1.91 करोड़ रूपए की लागत के 71 कार्य, जल संसाधन संभाग के अंतर्गत 20.91 करोड़  रूपए की लागत से 2 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अंतर्गत 40 लाख रूपए की लागत के 2 कार्य, सीजीएमएससी अंतर्गत 6.86 करोड़ रूपए की लागत के 16 कार्य तथा लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 27.28 करोड़ रूपए की लागत के 7 कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा।

राजनांदगांव में होंगे ये विकास कार्य

इसी प्रकार जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत 25.86 लाख रूपए की लागत के 4 कार्यों, सेतु निर्माण राजनांदगांव अंतर्गत 23.61 करोड़ रूपए की लागत के 4 कार्य, सीजीएमएससी अंतर्गत 1.76 करोड़ रूपए की लागत के 5 कार्य एवं लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 10.60 करोड़ रूपए की लागत के 1 कार्य का लोकार्पण किया जाएगा।

Advertisment

हितग्राहियों को मिलेगी राशि

सामग्री वितरण के अंतर्गत मछली पालन विभाग अंतर्गत 4 हितग्राहियों को 32 हजार रूपए के आईस बाक्स व मछली जाल, कृषि विभाग के 6 हितग्राहियों को 63 हजार 933 रूपए की लागत के बैटरी स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर, विद्युत पंप तथा डीजल पंप वितरण किया जाएगा।

श्रम विभाग के हितग्राहियों को मिलेगा चेक

इसी तरह श्रम विभाग अंतर्गत 312 हितग्राहियों को 62 लाख 40 हजार रूपए के मिनीमाता महतारी जतन योजना अंतर्गत चेक वितरण, नोनी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 160 हितग्राहियों को 32 लाख रूपए का चेक वितरण, सियान सहायता योजना के अंतर्गत 44 हितग्राहियों को 8 लाख 80 हजार रूपए का चेक वितरण, श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को 10 लाख रूपए का चेक वितरण होगा।

वहीं मुख्यमंत्री नोनी, बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 1 हितग्राही को 1 लाख रूपए का चेक वितरण किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत स्वसहायता समूह को 1 लाख रूपए का ऋण प्रदाय किया जाएगा।

Advertisment

कांग्रेस की आज बड़ी बैठक

रायपुर। आज राजधानी रायपुर में कांग्रेस की बड़ी बैठक होने वाली है। बैठक में कुमारी शैजजा सहित पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल होंगे। बैठग में आगामी चुनाव को लेकर नेताओं से चर्चा की जाएगी। इस दौरान दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के नेताओं से चुनाव मंथन पर विचार-विमर्श होगा।

ये भी पढे़ें:

Weather Update Today: देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश का आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Blood Colour In Ocean: क्या समुद्र में खून का रंग दिखाई देता है हरा, जानिए ये रोचक फैक्ट यहां

Advertisment

चल, अचल संपत्ति क्या है? अगर नहीं है जानकरी तो, यहां जानिए दोनों में अंतर

Aaj ka Panchang: आज का पंचांग के साथ करें दिन की शुरूआत, जानें राहुकाल और शुभ मुहूर्त

World Lion Day 2023: जंगल के राजा शेर और पर्यावरण को समर्पित दिवस से जुड़ी हर जानकारी

CM Baghel raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज rajnandgaon news chhattisgarh congress रायपुर न्यूज़ छत्तीसगढ़ कांग्रेस राजनांदगांव न्यूज CM बघेल Kisan-Labor Conference Thakur Pyare Lal Singh किसान-मजदूर सम्मेलन ठाकुर प्यारे लाल सिंह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें