रायपुर। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 लाख 35 हजार 104 बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता वितरित किया। मुख्यमंत्री ने बेरोजगार हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 35 करोड़ 48 लाख 7 हजार 500 रूपए ट्रांसफर किए।
प्रतिमाह 2,500 रुपए मिलता है भत्ता
वहीं बता दें कि योजना के तहत अब तक हितग्राहियों को 182 करोड़ 47 लाख 2 हजार 500 रूपए का बेरोजगारी भत्ता मिल चुका है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगारों को प्रतिमाह 2,500 रूपए देना है।
पुलिस कर्मियों को मिलेगा प्रमोशम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायगढ़ और बलरामपुर जिले की पुलिस को सम्मान देने की बात कही है। बात दें कि रायगढ़ बैंक डकैती मामले को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ कर रुपयों को जब्त किया गया था।
डकैती को सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कार
दरअसल, छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस डकैती को सुलझाने और बिहार के बैंक डकैती गैंग को पकड़ने का सराहनीय काम किया था। इसके बाद छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने इस केस से जुड़े पुलसि कर्मियों को प्रमोशन, सैलरी इंक्रीमेंट, नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की अनुशंसा की सीएम बघेल से की थी। इस प्रस्ताव को सीएम बघेल ने स्वीकार कर लिया है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस पूरी कर्तव्यनिष्ठा से काम कर रही है। ऐसे में पुलिस के उत्कृष्ट कार्यों का सम्मान किया जाना चाहिए। इस अवसर पर रायगढ़ और बलरामपुर के एसपी सीएणम का आभार प्रकट किया है।
ये भी पढ़ें:
MP Bhopal News: भोपाल के आसमान में आज गरजेंगे लड़ाकू विमान, एयर शो देखनें लोगों की भीड़
Liver Disease Indications: आपके चेहरे के ऐसे 6 लक्षण जो देते हैं गंभीर लिवर रोग के संकेत
Health Tips: अंडे के साथ नहीं खानी चाहिए ये चीजें, शरीर को होते हैं ये नुकसान
भोपाल न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, बेरोजगारी भत्ता छत्तीसगढ़, सीएम बघेल, रायगढ़ डकैती केस, Bhopal News, Chhattisgarh News, Unemployment Allowance Chhattisgarh, CM Baghel, Raigarh Robbery Case