छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में सात सौ बिस्तर क्षमता वाले नए एकीकृत चिकित्सालय भवन का भूमिपूजन किया।
सीएम बघेल ने किया भूमिपूजन
मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल की क्षमता वर्तमान में 1248 बिस्तरों की है तथा नए एकीकृत चिकित्सालय भवन में सात सौ बिस्तर बढ़ने से यहां बिस्तरों की संख्या करीब दो हजार हो जाएगी।
मुख्यमंत्री बघेल ने आज पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में सात सौ बिस्तर क्षमता वाले नए एकीकृत चिकित्सालय भवन का भूमिपूजन किया।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध अस्पताल के लिए 322 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सर्वसुविधायुक्त चिकित्सालय भवन का निर्माण जल्द शुरू होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में महाविद्यालय के हीरक जयंती समारोह की शुरूआत की भी।
कॉलेज के 60 वर्ष पूरे होने पर दी बधाई
बघेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर मेडिकल कॉलेज और इससे संबद्ध चिकित्सालय को आज की जरूरत के हिसाब से विकसित करना है।
उन्होंने सभी प्राध्यापकों, कर्मियों, छात्र-छात्राओं और पूर्व विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज के 60 वर्ष पूरे करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। आने वाले वर्षों में इस मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालय की प्रतिष्ठा बढ़े, इसके लिए हम सबको मिल कर काम करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य मशीनरी हर संकट से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “वैश्विक महामारी कोरोना के समय हमारे डॉक्टर, नर्स और अन्य चिकित्साकर्मियों ने बेहतर काम कर इसे साबित भी किया है।”
दो हजार बिस्तर क्षमता वाला एकमात्र अस्पताल होगा
उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर मेडिकल कॉलेज का 60 साल का सफर शानदार रहा है। सिंहदेव ने बताया कि रायपुर मेडिकल कॉलेज में जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशाला के लिए मंजूरी मिल गई है।
अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल की क्षमता वर्तमान में 1248 हो गई है। नए एकीकृत चिकित्सालय भवन में सात सौ बिस्तर बढ़ने से यहां बिस्तरों की संख्या करीब दो हजार हो जाएगी।
दो हजार बिस्तर क्षमता वाला यह मध्य भारत का एकमात्र अस्पताल होगा। चिकित्सालय में सुविधा बढ़ने से लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा।
ये भी पढ़ें:
Shubman Gill: गिल ने भारत-पाक मुकाबले से पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दिया बड़ा स्टेटमेंट
Aaj Ka Mudda: दिग्गी की दावेदारों से अपील, ‘चक्कर लगाना बंद करें नेता’
Bijapur: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ में 8 स्थानों पर की छापेमारी, जानें पूरी खबर
WI vs IND 2023: ICC ने डोमिनिका की पिच को दी इतनी खराब रेटिंग, जानें पूरी खबर
chhattisgarh news, pt jawaharlal nehru college, bhupesh baghel, ts singhdev