रायपुर। छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर रहने वाले हैं। सीएम अपने विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे। जहां वह 12:35 मिनट पर कालिंजर पहुंचेंगे इसके साथ सीएम बघेल बांदा में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं बघेल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि सीएम बघेल को यहां नंबर वन आने पर सम्मानित किया जएगा। चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारी उन्हें सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही सीएम बांदा के राजा पैलेस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस तरह रहेगा कार्यक्रम
सीएम भूपेश बघेल यूपी के लिए रवाना हो चुके हैं। 12:35 मिनट पर सीएम कालिंजर पहुंचेंगे। इसके साथ ही सीएम चेंबर ऑफ कॉमर्स के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे।जहां उन्हें चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कालिंजर से रवाना होकर 2:30 बजे बांदा पहुंचेंगे। बांदा में वह एक रात्री विश्राम करेंगे।
केंद्रीय मंत्रियो पर साधा निशाना
सीएम बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्रियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय मंत्री राज्य के मंत्रियों को मिलने का समय नहीं देते,इसका मतलब है की ये लोग जाने वाले हैं। इनका घमंड सातवें आसमान पर है,हरियाणा चुनाव में इनको जवाब मिल चुका है। इसके साथ ही सीएम बघेल ने केंद्र से एक बार फिर से ‘पेट्रोल और डीजल के दाम यूपीए की तरह कम करने की मांग की है।