Atishi CM House: दिल्ली में सीएम हाउस से मुख्यमंत्री आतिशी का सामान बाहर कर दिया गया है। PWD ने सीएम आवास को सील कर दिया है। PWD का कहना है कि कि घर के हैंडओवर नियमों का पालन नहीं किया गया।
Delhi News: CM आवास को किया गया सील, CM आतिशी का सामान निकाला बाहर, PWD ने की बड़ी कार्रवाई#BreakingNews #BREAKING #DelhiNews #cmhouse #Atishi #arvind_kejriwal pic.twitter.com/Cp9OtF8dok
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 9, 2024
2 दिन पहले रहने आई थीं आतिशी
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 4 अक्टूबर को सीएम आवास खाली कर दिया था। 2 दिन पहले ही आतिशी रहने आई थीं। PWD का कहना है कि आतिशी के पास इस घर की चाबियां थीं, लेकिन उन्हें घर अलॉट किए जाने के ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स नहीं दिए गए थे। अधिकारियों ने दोपहर तक चाबियां ले ली थीं।
इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
सीएम हाउस सील होने पर CM ऑफिस ने कहा कि इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री को उसका घर खाली करने को कहा गया है। LG ने भाजपा के कहने पर जबरदस्ती CM आतिशी का सामान घर से बाहर निकाला। ये सीएम आवास किसी बड़े भाजपा नेता को दिए जाने की तैयारी की जा रही है। भाजपा 27 साल से दिल्ली में सरकार से बाहर है, अब वह सीएम आवास हथियाना चाहती है।
3 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
डायरेक्टर ऑफ विजिलेंस ने केजरीवाल के स्पेशल सेक्रेटरी समेत तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस थमाया है। 2 अधिकारी वे हैं जो केजरीवाल के सीएम रहते समय सीएम कैंप ऑफिस में पोस्टेड थे। उनसे पूछा गया है कि निर्देश के बाद भी उन्होंने सीएम आवास की चाबियां PWD को क्यों नहीं सौंपीं। तीनों अधिकारियों को 7 दिन में जवाब देना पड़ेगा।
बीजेपी का केजरीवाल पर आरोप
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कहा कि अरविंद केजरीवाल का ‘शीश महल’ आखिरकार सील कर दिया गया है। उस बंगले में ऐसे कौन से राज छुपे हैं कि संबंधित विभाग को चाबी सौंपे बिना, आप फिर से बंगले में घुसने की कोशिश कर रहे थे ?
आपने 2 छोटे ट्रकों में अपना सामान ले जाकर अच्छा ड्रामा किया। सब जानते हैं कि बंगला अभी भी आपके कब्जे में है। आपने जिस तरह से बंगला आतिशी को सौंपने की कोशिश की, वो असंवैधानिक था। आतिशी को पहले ही एक बंगला आवंटित किया जा चुका है, फिर वो आपका बंगला कैसे ले सकती हैं ? उस बंगले में बहुत सारे राज छुपे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार का कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला, जानें गरीबों को कब तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन
4 अक्टूबर को बंगला नंबर-5 में शिफ्ट हो गए थे केजरीवाल
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल 4 अक्टूबर को लुटियंस दिल्ली में फिरोजशाह रोड पर बंगला नंबर-5 में शिफ्ट हो गए थे। ये बंगला पंजाब से AAP के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल को दिया गया है। पूर्व सीएम केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल, माता-पिता और दोनों बच्चों के साथ शिफ्ट हुए हैं। केजरीवाल ने 17 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफा दिया था और सभी सरकारी सुविधाएं छोड़ने की घोषणा की थी।
ये खबर भी पढ़ें: MP राज्य प्रशासनिक और पुलिस सेवा के अधिकारियों का प्रमोशन: इन अफसरों को अवार्ड होगा IAS और IPS पद, UPSC को भेजा प्रस्ताव