Advertisment

CM Ashok Gahlot Corona Positive: राजस्थान सीएम गहलोत हुए कोरोना संक्रमित ! ट्वीट कर दी जानकारी

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। जिसकी जानकारी ट्वीटर के जरिए सीएम ने दी है।

author-image
Bansal News
CM Ashok Gahlot Corona Positive:  राजस्थान सीएम गहलोत हुए कोरोना संक्रमित ! ट्वीट कर दी जानकारी

राजस्थान । CM Ashok Gahlot Corona Positive  इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। जिसकी जानकारी ट्वीटर के जरिए सीएम ने दी है।

Advertisment

जाने राजस्थान सीएम ने क्या किया ट्वीट

आपको बताते चलें कि, मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। बताया जा रहा है कि, सीएम गहलोत आज सुबह से बीमार है जिस वजह से उन्होंने आज अपने अमृतसर जाने का प्लान रद्द कर दिया था। आने वाले कुछ दिन तक सीएम अपने निवास से ही सरकारी काम काज करेंगे और वीडियो कांफ्रेस के जरिए विभागी बैठकों में शामिल होंगे।

पूर्व सीएम राजे भी संक्रमित

आपको बताते चलें कि, कोरोना संक्रमण के मामले में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी संक्रमित हुई है जिसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। यहां पर ट्वीट कर लिखा- कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें। बताया जा रहा है कि, वे भाजपा मुख्यालय में विधायक दल और कोर कमेटी की बैठक में वसुंधरा राजे शामिल हुई थीं। जहां पर संपर्क में आने वाले लोगों से जांच कराने की अपील की है।

Advertisment
corona coronavirus CM ashok gehlot Ashok Gehlot ashok gehlot news Rajasthan CM Ashok Gehlot ashok gehlot on corona cm ashok gehlot corona positive ashok gehlot corona news today ashok gehlot corona positive ashok gehlot corona positive latest news ashok gehlot wife corona positive cm gehlot corona positive gehlot corona positive rajasthan cm corona positive rajasthan के cm ashok gehlot corona positive
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें