/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Arvind-Kejriwal-Bail-2.jpg)
Arvind Kejriwal Bail: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। तिहाड़ जेल के बाहर केजरीवाल के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे। तिहाड़ से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने कहा कि आज आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है। हम सभी को मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है। उन्होंने कल दोपहर एक बजे 'आप" के ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कही। साथ ही इससे पहले केजरीवाल 11 बजे कनॉट पैलेस के हनुमान मंदिर में दर्शन करने जाएंगे।
[caption id="attachment_334133" align="alignnone" width="592"]
तिहाड़ जेल से बाहर आए केजरीवाल[/caption]
कोर्ट ने आज (10 मई) सीएम केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आदेश सुना दिया है और उन्हें 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। दूसरी तरफ केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद ईडी ने एक बार फिर बड़ा दांव चला है। ईडी ने रॉउन एवन्यू कोर्ट में 224 पजे की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है। जिससे सीएम की मुसीबतें एक बार फिर बढ़ते हुए नजर आ रही हैं। इस मामले पर 13 मई को रॉउन एवन्यू कोर्ट केजरीवाल के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने के लिए सुनवाई करेगा।
https://twitter.com/ANI/status/1788851696300441924
वहीं, उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा। केजरीवाल पिछले 50 दिन से तिहाड़ जेल में बंद थे। ईडी ने 22 मार्च को उन्हें गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद, ईडी ट्रायल कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर सकती है।
इसमें ईडी ने आप (आम आदमी पार्टी) को आरोपी बनाया गया है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी राष्ट्रीय पार्टी को आरोपी के तौर पर नाम दर्ज किया गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1788523084397347280
ED पूरी पार्टी को बनाएगी आरोपी!
आबकारी नीति मामले में ईडी आज ट्रायल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। सूत्रों की मानें तो ईडी इस चार्जशीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मुख्य साजिशकर्ता माना है।
जबकि इसके साथ ही आप (आम आदमी पार्टी) को आरोपी बनाया है। बता दें कि इतिहास में पहली बार भ्रष्टाचार के किसी मामले में किसी राष्ट्रीय पार्टी को आरोपी बनाया जाएगा।
सूत्रों ने यह भी बताया है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद, अब ईडी ट्रायल कोर्ट में यह चार्जशीट दाखिल करेगी। हालांकि देखना यह होगा कि सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद क्या आज ही ईडी यह चार्जशीट दाखिल करती है या फिर शनिवार को कोर्ट का रुख करेगी।
बढ़ सकती हैं केजरीवाल की मुश्किलें
अगर ईडी ट्रायल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करती है तो इससे अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईडी इस चार्जशीट में दिल्ली के सीएम के अलावा बीआरएस नेता कविता और कुछ और लोगों का नाम भी शामिल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि केजरीवाल को 21 मार्च को धन शोघन निवारण के तहत उनके आधिकारिक निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया था। वहीं, तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की एमएलसी बेटी कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1788796353881022913
वहीं, 6 मई को कविता की ने ट्रायल कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दायर की थी, लेकिन उसको नामंजूर कर दिया गया था।
7 मई को हुई थी आखिरी सुनवाई
आपको बता दें कि इससे पहले 7 मई को इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
जिसका फैसला शुक्रवार यानी आज सुनाया जा सकता है। वहीं, बीते दिन सुप्रीम कोर्ट में ईडी ने एक हलफनामा दायर करते हुए कहा था कि जमानत पर विरोध जताया था।
अब देखना यह होगा कि क्या आज दिल्ली के सीएम तिहाड़ जेल से बाहर आते हैं या फिर कुछ दिन और उन्हें जेल से ही दिल्ली की सरकार चलानी पड़ेगी।
खबर अपडेट की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें