रायपुर। CG News: 14 फरवरी को छत्तीसगढ़ में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाएगा। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा सीएम विष्णुदेव साय ने घोषणा की है कि आगामी 14 फरवरी को मनाया जाएगा मातृ-पितृ पूजन दिवस जाएगा।
स्कूल, कॉलेजों मनाया जाएगा मातृ-पितृ पूजन दिवस
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश भर में स्कूल, कॉलेज में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाएगा। यह प्रेम का दिन है, बच्चे माता-पिता से प्रेम करें। बच्चे माता-पिता का सम्मान करें। 5 साल तक नहीं मनाया गया मातृ-पितृ पूजन दिवस। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का संस्कार-संकृति से कोई लेना-देना नहीं है।
माता-पिता की सेवा से दूजी और कोई सेवा नहीं है।"प्रदेश में हर साल 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाएगा, इसकी घोषणा करता हूं।"
ये सेवाभावी संस्कारी बच्चे ही छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने की राह पर ले जाएंगे। जशपुर के कंडोरा में आयोजित मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर… pic.twitter.com/lZgEvDstUE
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 11, 2024
जशपुर दौरे से लौटे सीएम
बता दें कि सीएम साय दो दिवसीय जशपुर दौरे से रविवार को रायपुर लौट है। इसके बाद उन्होंने ये घोषणा की है। सीएम साय “गांव चलो अभियान” में ग्राम बगिया के प्रवास पर थे।