हाइलाइट्स
-
MP में अवैध खनन पर एक्शन
-
कई जिलों में डंपर-पोकलेन मशीनें जब्त
-
200 FIR और 1.25 करोड़ का जुर्माना
MP News: मध्यप्रेदश के मुखिया डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध माइनिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। अवैध उत्खनन के 200 मामले दर्ज किए। अभियान चलाकर डंपर, पोकलेन मशीनें और पनडुब्बियां जप्त की जा रही हैं।
MP में अवैध खनन पर एक्शनः कई जिलों में डंपर-पोकलेन मशीनें जब्त, 200 FIR और 1.25 करोड़ का जुर्माना@DrMohanYadav51 #madhyapradesh #mpnews #illegalmining #action
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/ME5Mm9xcx0 pic.twitter.com/N4c7jGIkUs
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 29, 2024
CM मोहन यादव ने दिए थे निर्देश
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्धारित मापदंड से हटकर उत्खनन करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
सीएम के दिए गए निर्देशों के परिपालन में रेत सहित अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण और ओवरलोडिंग पर कार्यवाही जारी है।
प्रदेश में लगभग 200 मामले किए दर्ज
नदियों में निर्धारित मापदंड से हटकर उत्खनन करने वालों पर भी (MP News) सख्त कार्यवाही की जा रही है। देवास, सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, खरगौन, हरदा और शहडोल सहित प्रदेश में लगभग 200 मामले दर्ज कर डंपर, पोकलेन मशीन, पनडुब्बी जब्त की गई हैं।
इसके साथ ही एक करोड़ 25 लाख रूपये का राजस्व अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।
सीएम ने की थी विभाागों के साथ समीक्षा बैठक
सीएम मोहन यादव ने बीते कुछ दिनों पहले विभागों के साथ समीक्षा बैठक की थी। बैठक के दौरान, नदियों में निर्धारित मानदंड से हटकर (MP News) उत्खनन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ चलाया था अभियान
सीएम के निर्देश के बाद अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ 15 जून तक अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अंतर्गत माइनिंग पर प्रभावी रोक लगाने, जितनी मात्रा की ETP जारी की गई है उससे ज्यादा परिवहन न हो इसके लिए कलेक्टर और खनिज अधिकारी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: बेटों की बेरुखी से टूटी मां: सोने की अंगूठी पोती को दिलाई तो नाराज हुआ छोटा बेटा, दो दिन बाद ही मां ने कर ली आत्महत्या