/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Chhattisgarh-Weather-Update-3.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। प्रदेश के कई जिलों से हल्की से माध्यम बारिश हुई है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में भी कल पूरे दिन रुक-रुक बारिश होती रही। इसके साथ ही राज्य के बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलौदाबाजार, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कोरबा, महासमुंद में बारिश हुई है।
तापमान में गिरावज दर्ज
लगातार हो रही बारिश की वजह से दिन और तापमान में गिरावज दर्ज की गई है। प्रदेश न्यूनतम तापमान दुर्ग और अंबिकापुर में दर्ज किया गाय है। वहीं मौमस विभाग की माने तो आगामी 5 दिनों तक प्रदेश में तापमान बढ़ने के आसार नहीं है। साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक तापमान जांजगीर-चांपा में दर्ज हुआ है।
हल्की बारिश की संभावना
आज भी प्रदेश में बादल छाय रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल प्रदेश हल्की से मध्यम बारिश ही होगी। बता दें कि अब तक प्रदेश में 827.7 मिलीमीटर हुई है।
इन क्षेत्रों में होगी बारिश
प्रदेश में मौसम विभाग के द्वारा राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इनमें रायपुर में भी बारिश होती रही और मौसम विभाग ने आज भी राजधानी में बारिश का अनुमान जताया है वहीं जशपुर के साथ कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, कांकेर, कोरबा, सारंगढ़, बिलाईगढ़, महासमुंद, बस्तर, बेमेतरा और जांजगीर में इसी तरह मौसम का हाल रहेगा।
मौसम विभाग का अनुमान
मौसम ने बताया है कि मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, कोटा, रायसेन, पेंड्रा रोड, जमशेदपुर, दीघा और उसके बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। एक साइक्लोन सर्कुलेशन दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसलिए प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही कुछ जिलों में गरज चमक के भी बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़ वेदर अपडेट, छत्तीसगढ़ मानसून, छत्तीसगढ़ मौसम समाचार, छग न्यूज, रायपुर न्यूज, Chhattisgarh Weather Update, Chhattisgarh M
onsoon, Chhattisgarh Weather News, Chhattisgarh News, Raipur News
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें