Clothes Stain Remover Liquid: कपड़ों पर अक्सर जिद्दी दाग लग जाते हैं जो छूटने का नाम नहीं लेते। इन्हें कितना भी घिस लो से कभी दूर नहीं होते बल्कि ज्यादा घिसने से कपड़ा खराब हो जाता है।
लेकिन अब मार्केट में कई ऐसे स्टेन रिमूवर अवेलेबल हैं जो कपड़ो की क्वालिटी खराब किए बिना जिद्दी से जिद्दी दाग को साफ कर देते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ और स्टेन रिमूवर के बारे में जो आपके काम आ सकते हैं।
Pidilite Stain Off
60 रुपये से कम में मिलने वाला ये प्रॉडक्ट एक बेहतरीन स्टेन रिमूवर है। ये स्टेन रिमूवर करी, पान, चाय, कॉफी के जिद्दी दागों को आसानी से हटा देता है।
यह भी पढ़ें- Clothes Stain Removing Tips: कपड़ों पर लगे हैं चाय, गुटखा, तेल के दाग, ये रहे स्टेन छुटाने के 5 आसान घरेलू उपाय
इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह दाग हटाते समय कपड़े के रंग को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। यह नॉन ब्लीच फॉर्मुले पर बेस्ड है और संफेद या कलरफुल दोनों
टाइप के कपड़ों पर सही तरह काम करता है। ये प्रॉडक्ट Flipkart, Blinkit जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगा Blinkit पर ये प्रॉडक्ट केवल 57 रुपये में लिस्टेड है, वहीं amazon पर इसकी कीमत 220 रुपये है।
ऐसे करें इस्तेमाल
- कपड़ा गीला न करें– दाग लगे कपड़े को पहले सूखा रखें, उसे धोएं नहीं।
- दाग पर लगाएं Pidilite– Pidilite Stain Off की कुछ बूंदें सीधे दाग पर डालें।
- कपड़े को हल्के से रगड़ें– उंगलियों या सॉफ्ट ब्रश से हल्के हाथों से दाग पर रगड़ें।
- 10 मिनट तक छोड़ें– प्रोडक्ट को दाग पर 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दें।
- कपड़े को धोएं- अब कपड़े को नार्मल पानी और डिटर्जेंट से धो लें।
- कपड़े को सुखाएं– कपड़े को छांव में सुखाएं, सीधे धूप में न रखें।
- जरूरत पड़े तो दोहराएं– अगर दाग पूरी तरह न जाए, तो प्रक्रिया दोबारा दोहराएं।
यह भी पढ़ें- Clothes Drying Tips: बारिश में नहीं सूख रहे गीले कपड़े? अपनाएं ये आसान ट्रिक्स, नहीं पड़ेगी धूप की जरूरत