Advertisment

Clothes Stain Remover Liquid: सिर्फ 60 रुपये का ये प्रॉडक्ट कपड़े से गायब कर देगा जिद्दी से जिद्दी दाग

Clothes Stain Remover Liquid: कपड़ों से तेल, तरी, चाय के जिद्दी दाग निकालना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब मार्केट में कई ऐसे स्टेन रिमूवर अवेलेबल हैं जो कपड़ो की क्वालिटी खराब किए बिना जिद्दी से जिद्दी दाग को साफ कर देते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ और स्टेन रिमूवर के बारे में जो आपके काम आ सकते हैं। clothes stain remover liquid Pidilite Stain Off kapde se daag hatane wala chemical tips and tricks hindi news azx

author-image
Ashi sharma
Clothes Stain Remover Liquid

Clothes Stain Remover Liquid

Clothes Stain Remover Liquid:कपड़ों पर अक्सर जिद्दी दाग लग जाते हैं जो छूटने का नाम नहीं लेते। इन्हें कितना भी घिस लो से कभी दूर नहीं होते बल्कि ज्यादा घिसने से कपड़ा खराब हो जाता है।

Advertisment

लेकिन अब मार्केट में कई ऐसे स्टेन रिमूवर अवेलेबल हैं जो कपड़ो की क्वालिटी खराब किए बिना जिद्दी से जिद्दी दाग को साफ कर देते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ और स्टेन रिमूवर के बारे में जो आपके काम आ सकते हैं।

Pidilite Stain Off

publive-image

60 रुपये से कम में मिलने वाला ये प्रॉडक्ट एक बेहतरीन स्टेन रिमूवर है। ये स्टेन रिमूवर करी, पान, चाय, कॉफी के जिद्दी दागों को आसानी से हटा देता है।

यह भी पढ़ें- Clothes Stain Removing Tips: कपड़ों पर लगे हैं चाय, गुटखा, तेल के दाग, ये रहे स्टेन छुटाने के 5 आसान घरेलू उपाय

Advertisment

इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह दाग हटाते समय कपड़े के रंग को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। यह नॉन ब्लीच फॉर्मुले पर बेस्ड है और संफेद या कलरफुल दोनों

टाइप के कपड़ों पर सही तरह काम करता है। ये प्रॉडक्ट Flipkart, Blinkit जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगा Blinkitपर ये प्रॉडक्ट केवल 57 रुपये में लिस्टेड है, वहीं amazon पर इसकी कीमत 220 रुपये है।

ऐसे करें इस्तेमाल

publive-image

  • कपड़ा गीला न करें- दाग लगे कपड़े को पहले सूखा रखें, उसे धोएं नहीं।
  • दाग पर लगाएंPidilite- Pidilite Stain Off की कुछ बूंदें सीधे दाग पर डालें।
  • कपड़े को हल्के से रगड़ें- उंगलियों या सॉफ्ट ब्रश से हल्के हाथों से दाग पर रगड़ें।
  • 10 मिनट तक छोड़ें- प्रोडक्ट को दाग पर 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दें।
  • कपड़े को धोएं- अब कपड़े को नार्मल पानी और डिटर्जेंट से धो लें।
  • कपड़े को सुखाएं- कपड़े को छांव में सुखाएं, सीधे धूप में न रखें।
  • जरूरत पड़े तो दोहराएं- अगर दाग पूरी तरह न जाए, तो प्रक्रिया दोबारा दोहराएं।
Advertisment

यह भी पढ़ें- Clothes Drying Tips: बारिश में नहीं सूख रहे गीले कपड़े? अपनाएं ये आसान ट्रिक्स, नहीं पड़ेगी धूप की जरूरत

azx clothes stain remover clothes stain remover liquid clothes stain remover spray Pidilite Stain Off clothes stain remover stain remover liquid Pidilite Stain Off kapde se daag hatane wala chemical stain removal tips daag hatane ke upay fabric stain cleaner cloth stain remover hindi Pidilite stain remover best stain remover for clothes kapdo ke daag kaise hataye hindi cleaning tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें