MP DPI News: भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय के क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए। विश्वराज सिंह बैस को लोकायुक्त की टीम ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। उन्होंने एक सरकारी टीचर को ग्रामीण इलाके में ट्रांसफर कराने की धमकी दी थी और 80 हजार रुपए मांगे थे।
शिकायत के बाद लोकायुक्त का एक्शन
सरकारी टीचर के कहने पर बाबू विश्वराज सिंह बैस रिश्वत की रकम 3 किस्त में लेने को तैयार हो गए। टीचर ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी। इसके बाद लोकायुक्त ने एक्शन लिया।
लोकायुक्त ने की ट्रैप की प्लानिंग
क्लर्क विश्वराज सिंह बैस लोक शिक्षण संचालनालय गौतम नगर ऑफिस में कार्यरत हैं। वे सहायक ग्रेड-3 के कर्मचारी हैं। वे लंबे वक्त से टीचर को ट्रांसफर की धमकी देकर 80 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। लोकायुक्त ने ट्रैप करने की प्लानिंग की। शुक्रवार की दोपहर आरोपी क्लर्क को उसी के कार्यालय में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ये खबर भी पढ़ें: महाआंदोलन के बाद भी अतिथि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं, अब 18 सितंबर को DPI में लगाएंगे ताला
शराब पीकर टीचर को धमकाता था क्लर्क
फरियादी टीचर ने बताया कि क्लर्क विश्वराज सिंह बैस शराब पीकर उसे गालियां देते थे। फोन करके ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसफर कराने की धमकी देते थे। टीचर करीब 10 महीने तक आरोपी क्लर्क की करतूतों को सहन करता रहा। तंग आकर कुछ दिन पहले लोकायुक्त से शिकायत की थी।
ये खबर भी पढ़ें: आर्मी अफसरों से लूट मामले में सभी आरोपी धराए: मास्टरमाइंड ने बनाई थी लूट की प्लानिंग, 2 आरोपियों ने रेप की बात कबूली