Advertisment

लिपिक ने ज़हर खा कर की आत्महत्या, परिजनों ने पूर्व सीएमएचओ पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

लिपिक ने ज़हर खा कर की आत्महत्या, परिजनों ने पूर्व सीएमएचओ पर लगाए प्रताड़ना का आरोप Clerk-commits-suicide-by-consuming-poison-Family-members-accuse-former-chmo-of-harassment

author-image
Bansal News
लिपिक ने ज़हर खा कर की आत्महत्या, परिजनों ने पूर्व सीएमएचओ पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

बैतूल। सीएमएचओ कार्यालय में आज दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कार्यालय के एक बाबू बलवंत सिंह राजपूत ने कार्यालय में ही सल्फास की गोली खा ली। साथी कर्मचारियों ने उसे तुरंत ही शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बाबू की पत्नी ने पूर्व सीएमएचओ प्रदीप धाकड़ पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाये हैं। पत्नी के मुताबिक 2017 से एक्सीडेंटल एम्बुलेंस को लेकर एक मामला चल रहा था जिसमे पूर्व सीएमएचओ द्वारा वाहन के कागजात लिपिक को नहीं दिए जा रहे थे और उस प्रकरण में कल पेशी थी जिसमें बाबू काग़ज़ जमा नहीं करवा पाए थे। जिसको लेकर बाबू काफी टेंशन में था। आज सुबह भी बाबू रोजाना की तरह सुबह ऑफिस आए थे जंहा उन्होंने जहर का सेवन कर लिया। इस मामले की जानकारी लगते ही वर्तमान सीएमएचओ ए के तिवारी निजी चिकित्सालय पहुंच गए थे और इस पूरे मामलें की जांच करने का आश्वासन दिया है।

Advertisment
Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bansal mp today news bansal news cmho Suicide atmhatya karmchari ne ki atmhatya lipik lipik suicide parijan pratadana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें