Advertisment

Cleaning Vastu Tips: कलह का कारण बन सकते हैं ये कपड़े, कहीं आप भी तो नहीं करते इस्तेमाल, क्या कहता है वास्तु

Cleaning Vastu Tips: ये कपड़े रोक देंगे आपकी तरक्की, बन सकते हैं कलह का कारण, जानें क्या कहता है वास्तु donts use old and children cloths for house cleaning know reason purane kapde se safai karna chahiye ya nahi hindi pds

author-image
Preeti Dwivedi
Cleaning Vastu Tips: कलह का कारण बन सकते हैं ये कपड़े, कहीं आप भी तो नहीं करते इस्तेमाल, क्या कहता है वास्तु

Cleaning Vastu Tips:  हम घरों में अक्सर पुराने फटे कपड़ों को घर की सफाई खासतौर पर किचिन के लिए उपयोग करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु (Vastu) के अनुसार इन कपड़ों का सफाई के लिए उपयोग आपके जीवन में विपरीत परिणाम दिखा सकता है।

Advertisment

ऐसे में यदि आप भी घर के पुराने कपड़ों को साफ सफाई (Old Cloths for Cleaning) के लिए उपयोग करते हैं तो आपको बता दें वास्तु में इसे सही नहीं माना गया है। चलिए जानते हैं इसके पीछे का कारण क्या है।

सफाई के लिए भूलकर भी न करें इन कपड़ों का उपयोग

दिवंगत व्यक्ति के कपड़े से सफाई

अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब व्यक्ति दिवंगत हो जाता है तो उसके पुराने कपड़ों का उपयोग (Old Cloths) भी सफाई में होने लगता है। पर ये वास्तु के अनुसार गलत है। वास्तु शास्त्र  (Vastu Shastra) में इसे सही नहीं माना गया है।

छोटे बच्चों के कपड़े

वास्तु के अनुसार घरों में अक्सर ऐसा होता है जब छोटे बच्चों के कपड़ों (Old Children Cloths) को खासतौर पर उनके बिछाने वाले कपड़े या टॉबिल आदि का उपयोग घर की साफ सफाई के लिए किया जाता है।

Advertisment

ऐसे में यदि आप भी छोटे बच्चों के कपड़ों से घर की सफाई करते हैं तो आपको बता दें वास्तु के अनुसार ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके बच्चे का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। यानी बच्चों के कपड़ों से सफाई करने से उसकी सेहत खराब हो सकती है।

अंडरगारमेंट्स से घर की सफाई

अगर आप घर में सफाई के लिए अंडरगारमेंट्स (Under Garments use to cleaning) का उपयोग करते हैं। तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।

वास्तु के अनुसार (Vastu Shastra) अंडर गारमेंट्स से सफाई करने पर आपके घर में नकारात्मक एनर्जी बढ़ने लगती है। जो कि एक सुखी जीवन के लिए सही नही मानी जाती है।

Advertisment

वैज्ञानिक रूप से इसकी बात करें तो ऐसे कपड़ों में कीटाणुओ के होने की आशंका अधिक होती है। साथ ही इनका आकार छोटा होने से सफाई अच्छे से नहीं हो पाती है।

सिंथेटिक कपड़ों से क्यों नहीं करते सफाई

वास्तु में ऐसा माना जाता है कि घरों में यदि सिंथेटिक कपड़ों (Synthetic cloth) का उपयोग किया जाए तो इससे घर में नकारात्मक शक्तियां बढ़ने लगती हैं। वो इसलिए सिंथेटिक कपड़ों से झाड़ू-पोंछा करते हैं तो इनमें इलेक्ट्रोस्टेटिक चार्ज बनने लगात हे। जो घर की चीजों के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।

विशेष तौर पर उत्तर व पूर्व दिशा (East) में ऐसे कपड़ों से सफाई की जाए तो नेगेटिव एनर्जी पैदा होने लगती है।

Advertisment

साथ ही आपकी तरक्की के रास्ते रुक जाते हैं। इतना ही नहीं इस तरह के कपड़े आपके जीवन में कलह का काराण भी बनते हैं।

यह भी पढ़ें:

Kids Vastu Tips: बच्चों की पढ़ाई में रुकावट डालती हैं Study Table पर रखी ये चीजें, बिना देरी करे तुरंत हटा दें

Plant Vastu Tips: मनी प्लांट को घर के अंदर लगाना शुभ होता है या बाहर, वास्तु के अनुसार क्यों और कहां लगाना चाहिए

Jhadoo Vastu Tips: घर से बाहर निकलते समय किसी का झाडू लगाते दिखना किस बात का संकेत, क्या कहता है वास्तु

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें